Next Story
Newszop

पढ़ाई, प्रोजेक्ट्स और एंटरटेनमेंट सबके लिए बेस्ट ये लैपटॉप्स, कीमत 50 हजार रुपए से भी कम

Send Push

देर रात तक पढ़ाई करना, अपने पसंदीदा शो देखना, नोट्स बनाना या असाइनमेंट पूरे करना. स्टूडेंट्स के लिए, लैपटॉप पर काम करने वाली चीजों की लिस्ट कभी खत्म नहीं होती. लेकिन इसमें एक ही चुनौती होती है जिसमें आपको अपने बजट में एक ऐसा लैपटॉप लेना होता है, जिससे आप अपना सब काम भी कर लें और वो आपके बजट में भी हो. आज हम आपको इस खबर के माध्यम से 50 हजार रुपए में आने वाले लैपटॉप की लिस्ट बताने जा रहे हैं.

ASUS Vivobook 15 ₹35,500

बैकलिट कीबोर्ड, 15.6 इंच के FHD डिस्प्ले और कोपायलट+ फीचर्स के साथ, ASUS का Vivobook 15 छात्रों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है.इसका वजन 1.7 किलोग्राम है और ये आसानी से आपके बैकपैक में आ सकता है. ये लैपटॉप इंटेल 12वीं जनरेशन के कोर i5 प्रोसेसर और 8GB रैम से लैस है.

HP 15 -₹34,839

1.59 किलोग्राम वज़न वाला ये लैपटॉप स्टूडेंट्स के लिए एक और बेहतरीन बजट ऑप्शन है. 15.6 इंच के डिस्प्ले वाला ये लैपटॉप इंटेल के 13वीं जनरेशन के कोर i3-1315U प्रोसेसर से लैस. 8 जीबी डीडीआर4 रैम और 512 जीबी पीसीआईई एसएसडी शानदार परफॉरमेंस से लैस है. ये लैपटॉप एचपी फास्ट चार्ज के साथ भी आता है और केवल 45 मिनट में 50% बैटरी चार्ज हो जाता है.

Dell Inspiron 3530 ₹38,090

डेल इंस्पिरॉन 3530 उन छात्रों के लिए एक और बजट-ऑप्शन है जो ₹50,000 से कम कीमत में एक रोजाना इस्तेमाल करने वाला लैपटॉप चाहते हैं. 13वीं जनरेशन के इंटेल कोर i3-1305U प्रोसेसर से लैस ये 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD के साथ आता है.

ये 15.6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इसका वजन केवल 1.62 किलोग्राम है. इसके अलावा, इस लैपटॉप में विंडोज 11 होम, एमएस ऑफिस होम एंड स्टूडेंट 2021 और 15 महीने का मैकएफी सब्सक्रिप्शन पहले से इंस्टॉल आता है.

Realme Book (Slim) ₹43,016

अगर आप एक ऐसे अल्ट्रा-पोर्टेबल लैपटॉप लेना चाहते हैं जो अपना काम बखूबी करे, तो Realme Book (Slim) आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस लैपटॉप का वजन सिर्फ 1.38 किलोग्राम है और ये 11वीं जनरेशन के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पर चलता है.

इसमें 8GB LPDDR4x रैम और 512GB SSD है जो स्मूथ मल्टीटास्किंग और स्टोरेज के लिए है. इसके अलावा, इसमें 3:2 आस्पेक्ट रेशियो वाली 14-इंच 2K डिस्प्ले और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस है, जो शार्प और ब्राइट विजुअल्स के साथ आता है. इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ 11 घंटे की है.

Loving Newspoint? Download the app now