Apple Awe Dropping Event में अब बहुत ही कम समय बचा है, 9 सितंबर को आयोजित एपल इवेंट के दौरान नई iPhone 17 Series लॉन्च होने वाली है. लॉन्च से पहले iPhone 17 Pro Max, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Air की बैटरी डिटेल्स लीक हो गई है. लॉन्च इवेंट के दौरान एपल कभी भी आईफोन मॉडल्स की बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं करती है लेकिन टिप्स्टर अभिषेक यादव ने आईफोन 17 सीरीज में उतारे जाने वाले मॉडल्स की बैटरी डिटेल्स की जानकारी दी है.
iPhone 17 Air Battery (लीक)X (ट्विटर) पर चाइना CQC सर्टिफिकेशन का हवाला देते हुए टिप्स्टर अभिषेक यादव ने बताया कि पहली बार लॉन्च होने वाले एयर वेरिएंट की बैटरी से जुड़ी डिटेल्स लीक हो गई है. लीक हुई डिटेल्स के मुताबिक, 3149 एमएएच की दमदार बैटरी इस मॉडल में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है. कुछ समय पहले सामने आई जानकारी से पता चला था कि ये फोन 3000mAh की छोटी बैटरी से लैस हो सकता है.
iPhone 17 Pro Battery (लीक)लीक हुई डिटेल्स के अनुसार, अमेरिका में आईफोन 17 सीरीज में लॉन्च होने वाले इस प्रो मॉडल में 4300 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी जा सकती है. वहीं, चीन में लॉन्च होने वाले इस मॉडल में 4000 एमएएच बैटरी दी जा सकती है.
iPhone 17 Pro Max Battery (लीक)Official ✅
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) September 8, 2025
Battery capacities of the iPhone 17 series revealed via CQC certification:
iPhone 17 Air — 🔋 3149mAh
iPhone 17 Pro — 🔋 4252mAh (USA) | 3988mAh (China)
iPhone 17 Pro Max — 🔋 5088mAh (USA) | 4823mAh (China) pic.twitter.com/IxCLJ7gciC
अमेरिका में लॉन्च होने वाले इस आईफोन मॉडल में 5100 एमएएच की दमदार बैटरी तो वहीं चीन में उतारे जाने वाले इस मॉडल में 4900 एमएएच बैटरी दी जा सकती है. आमतौर पर, हर साल Apple iPhone Pro Max वेरिएंट्स में सबसे बड़ी बैटरी दी जाती है और इस साल भी ऐसा देखने को मिल सकता है. इससे पहले भी साने आई रिपोर्ट्स में iPhone 17 Pro Max में 5000mAh की बैटरी होने का अनुमान लगाया गया था.
Apple Event 2025 Date, Timeएपल इवेंट का आगाज़ 9 सितंबर 2025 को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से होगा और कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर आप इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे.
You may also like
Video: 'पलकें तक नहीं झपकाईं…' बच्चा इस तरह देख रहा तमन्ना भाटिया का गाना 'आज की रात', वीडियो देख लोग हुए हैरान
लॉन्च से पहले लीक हुए Hyundai Venue 2025 के स्पेसिफिकेशन्स, जानिए पूरा डिटेल्स
ससुर के प्राइवेट` पार्ट को बहू ने बेरहमी से ईंट से कूचा-वजह जान सिर पीट लेंगे
Government Jobs: रेलवे भर्ती बोर्ड की इस भर्ती के लिए पास में ही आवेदन करने की अन्तिम तारीख, आज ही करें अप्लाई
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने फिर दोहराया- किसी भी युद्ध में थल सेना की भूमिका महत्वपूर्ण