GST 2.0 लागू होने के बाद से मारुति सुजुकी ने कमाल कर दिया है. इस साल का नवरात्रि सीजन मारुति सुजुकी के लिए एक ऐतिहासिक पल साबित हुआ. कंपनी ने पहले आठ दिनों में 1.65 लाख गाड़ियों की शानदार डिलीवरी की और दशहरे तक 2 लाख गाड़ियों की डिलीवरी हो गई. इतना ही नहीं, मारुति सुजुकी के पास अब भी करीब 2.5 लाख गाड़ियों की बुकिंग पेंडिंग है, जिसके लिए कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट दिन-रात काम कर रही है. अब लोग मारुति सुजुकी की कुछ कारें सिर्फ ₹1,999 की EMI पर भी खरीद पाएंगे.
मारुति सुजुकी के वर्तमान सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने TV9 को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि कंपनी एक इनोवेटिव फाइनेंस स्कीम लेकर आ रही है. यह स्कीम उन खरीदारों के लिए जो अपनी पहली कार खरीदना चाहते हैं और एंट्री लेवल कार जैसे मारुति Alto, WagonR और Celerio जैसी गाड़ियों पर इसका फायदा मिलेगा. हालांकि, बनर्जी ने पूरी स्कीम का खुलासा नहीं किया जैसे डाउनपेमेंट कितना होगा या EMI कितने साल तक होगी और कौन सी बैंक फाइनेंस करेगी. उन्होंने बताया कि मारुति बहुत जल्द इसको लेकर बड़ा ऐलान करेगी.
इन लोगों को मिलेगा फायदाइसकी सबसे बड़ी खासियत है कम मासिक किस्त, जो लगभग ₹1,999 रखी गई है. यह स्कीम खास तौर पर पहली बार कार खरीदने वालों और दो-व्हीलर चलाने वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो अब छोटी या एंट्री-लेवल कार लेना चाहते हैं. मारुति सुजुकी का मकसद है भारत में कार स्वामित्व को बढ़ावा देना और आम उपभोक्ताओं के लिए एंट्री-लेवल कारों को और सुलभ बनाना. यह योजना एंट्री-लेवल मारुति सुजुकी कारों की बिक्री को प्रोत्साहित करने के लिए लागू की जाएगी.
अक्टूबर में बेहतर बिक्री की उम्मीद
मारुति सुजुकी ने बताया है कि कंपनी की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के पीछे कंपनी के पार्टनर्स की जोरदार मेहनत भी है. डीलर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं ताकि ग्राहकों तक गाड़ियां पहुंचाई जा सकें, वहीं फाइनेंस पार्टनर भी तेजी से लोन पास करने और डिलीवरी ऑर्डर जारी करने में जुटे हैं. पहले जहां बुकिंग रोजाना करीब 10,000 के आसपास रहती थीं, अब यह बढ़कर लगभग 18,000 प्रति दिन हो गई हैं. छोटी कारें इस ग्रोथ की सबसे बड़ी वजह हैं, जिनकी बिक्री पिछले साल के मुकाबले 100 फीसदी बढ़ी है. त्योहारी माहौल और जीएसटी सुधारों के चलते बाजार में जोश हाई है और मारुति सुजुकी अब उतने ही मजबूत अक्टूबर की उम्मीद कर रही है.
You may also like
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जनसेवा के 25वें वर्ष में प्रवेश पर दी बधाई
शतकीय पारी के साथ वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचीं ताजमिन ब्रित्स
कफ़ सिरप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी
लखनऊ पहुंचे अभिनेता पवन सिंह के ससुर, बोले, 'सीएम योगी ही दिला सकते हैं इंसाफ
26 साल बाद बांग्लादेश लौटेंगे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान, भारत को इससे कितना फायदा?