भारतीय इलेक्ट्रिक 2-व्हीलर कंपनी एथर एनर्जी ने पड़ोसी देश नेपाल में अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है. एथर का ये कदम बताता है कि कंपनी इंडिया से बाहर भी अपने पैर पसार रही है. एथर ने अभी अपना किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्टा (Rizta) लॉन्च किया है, जो नेपाल में कंपनी का दूसरा प्रोडक्ट है. एथर ने इससे पहले नेपाल में Ather 450 सीरीज को लॉन्च किया था. एथर रिज्टा को रोजमर्रा इस्तेमाल के लिए डिजाइन किया गया है. ये एक फैमिली फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर है.
यह स्कूटर 56 लीटर की बड़ी स्टोरेज क्षमता के साथ आता है, जिसमें 34 लीटर सीट के नीचे और 22 लीटर का फ्रंट ट्रंक शामिल है. एथर ने राइडर के आराम का भी ध्यान रखा है, जिसके लिए इसमें चौड़ी सीट और पैरों के लिए पर्याप्त जगह दी गई है. इसमें स्किड कंट्रोल जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी हैं जो खासकर मुश्किल सड़क की स्थितियों में ज्यादा सुरक्षा देती हैं. टेक्नोलॉजी पसंद करने वाले लोगों को इसका 7 इंच का TFT डिस्प्ले, इन-बिल्ट गूगल मैप्स नेविगेशन, ब्लूटूथ कॉल/म्यूजिक कंट्रोल और एथरस्टैक प्रो कनेक्टेड फीचर्स पसंद आएंगे.
एथर रिज्टाभारत में एथर रिज्टा 8 वेरिएंट और 7 रंगों में उपलब्ध है. इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक हैं और दोनों पहियों में कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) दिया गया है. एथर रिज़्टा कंपनी का पहला ‘फैमिली-ओरिएंटेड’ इलेक्ट्रिक स्कूटर है और यह दो मॉडल S और Z में उपलब्ध है. रिज्टा S में 2.9kWh की बैटरी मिलती है, जो 105 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं, रिज्टा Z दो बैटरी ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. इसमें 2.9kWh की बैटरी और एक बड़ी 3.7kWh की बैटरी है, जिसकी रेंज 125 किलोमीटर है. बैटरी पर 5 साल या 60,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है.
Ather Rizta
स्कूटर के फीचर्सफीचर्स की बात करें तो रिज्टा में कई शानदार फीचर्स हैं. Z वेरिएंट में 7-इंच का कलर TFT डिस्प्ले है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन की सुविधा है. यह डिस्प्ले काफी हद तक 450X जैसा लगता है, लेकिन इसका यूजर इंटरफेस अलग है. वहीं रिज्टा S में ‘डीपव्यू’ LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो एथर 450S में भी देखा गया है.
स्कूटर की स्पीड और कीमतरिज्टा में सिर्फ दो राइडिंग मोड हैं, स्मार्ट इको (SE) और जिप. स्मार्ट इको मोड में स्कूटर ज्यादा रेंज देता है, जबकि जिप मोड में ज्यादा परफॉरमेंस मिलती है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है. इसके अन्य फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें ऑटो होल्ड, रिवर्स मोड और मैजिक ट्विस्ट जैसी सुविधाएं हैं. जिसे बिना ब्रेक लगाए रीजेनरेटिव ब्रेकिंग के जरिए स्कूटर की स्पीड कम की जा सकती है. दिल्ली में रिज्टा की ऑन रोड कीमत 1,21,971 रुपये से शुरू होकर 1,77,142 रुपये तक जाती है.
You may also like
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राहुल गांधी के दावों को किया खारिज
एसआईआर प्रकिया में की गई धोखाधड़ी, राहुल गांधी ने किया पर्दाफाश: उदित राज
छत्रपति शिवाजी के बाघ नख देखकर इतिहास की याद आती है: मोहन भागवत
विपक्ष के पास ठोस मुद्दों का अभाव, वोटरों को कर रहे गुमराह: योगेश कदम
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करने का आसान तरीका: घर बैठे करें आवेदन, डाक से मिलेगा नया लाइसेंस!