सऊदी अरब के बूढ़े शेख से शादी करने से इनकार करने पर मामा व पिता ने बेटी की आबरू लूट ली। करीब दो वर्ष पूर्व दो लाख रुपये के लालच में ऐसा किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को मामा, पिता समेत छह आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
कोतवाली खलीलाबाद थाना के एक गांव की युवती ने न्यायिक मजिस्ट्रेट भारती तायल की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। इसमें उसने यह उल्लेख किया है कि करीब दो वर्ष पूर्व रात में अचानक उनकी नींद खुली। इस दौरान उसके पिता उसकी अम्मी से कह रहे थे कि सऊदी अरब का शेख भले ही बूढ़ा है लेकिन वह उनकी बेटी से निकाह करने के एवज में दो लाख रुपये देने के लिए तैयार है।
बेटी को किसी तरह राजी करके निकाह पढ़वाकर उसके साथ भेज देना है। यह सुनकर उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई। अगले दिन सुबह अम्मी से पूछी तो उन्होंने भी यही कहा। इस पर उसने विरोध किया तो अम्मी व पिता ने उसे बहुत डांटा। शाम को मामा आए और बोले कि नहीं मानेगी तो ऐसा सबक सिखाएंगे की जिंदगी भर नहीं भूल पाओगी। यह सौदा मैंने ही तय किया है।
न्यायिक मजिस्ट्रेट ने केस दर्ज करने का आदेश दिया है।
वह किसी तरह इनसे बचने के लिए घर छोड़कर चली गई। इस पर पिता ने उसके बारे में कोतवाली खलीलाबाद थाने में गलत प्रार्थना पत्र दिया। 23 जुलाई 2024 को रात के करीब एक बजे सोने के दौरान उसके मामा उसके साथ दुष्कर्म करने लगे। विरोध करने व चिल्लाने पर वह भागे। उसने यह बात ने अपनी अम्मी को बताई।
उन्होंने यह बात उनके पिता से कही। उनके पिता ने अम्मी को दूध लाने के लिए भेज दिया। उनके जाने पर पिता ने कहा कि तुमने मेरी नाक कटवा दी, इसके बाद वह जबरन दुष्कर्म किए। अम्मी को यह बात बताई। इस पर इन लोगों ने अन्य लोगों को बुला लिया। जुबान खोलने पर घर में मार डालने की धमकी दी।
पीड़ित युवती की ओर से फौजदारी के अधिवक्ता अमित कुमार उपाध्याय पैरवी कर रहे थे। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पीड़ित युवती के मामा,पिता तथा चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।
You may also like
विल ओ'रूर्के ज़िम्बाब्वे टेस्ट से बाहर, बेन लिस्टर को टीम में जगह
अपने आप में बड़ा रहस्य है भारत की इकलौती खारे पानी की नदी! बहते-बहते हो जाती है गायब, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए गुत्थी
Rajasthan weather update: आज इन पांच संभागोंं के लिए जारी हुआ है बारिश का अलर्ट, कल से बदलेगा मौसम
'जब उसने अंंतिम विकेट लिया...' हार के बाद बिखरे मैकुलम, लेकिन सिराज के लिए कह गए ये बड़ी बात
Stocks in News 6 August 2025: Sandur Manganese, Paytm, Britannia, Trent सहित इन शेयरों में दिख सकती है हलचल