महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में महिला अपने प्रेमी सफाई कर्मी के साथ घर के अंदर आपत्तिजनक हालत में थी। इसी बीच उसका पति पहुंचा। पति घर के अंदर कमरे में आपत्तिजनक हालात देखकर सन्न गया।
पत्नी के इस कारनामे का पति ने विरोध किया तो उसकी प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पिटाई कर दी। पति को जान से मरवाने की धमकी देते हुए घर से निकाल दी। इस मामले में पीड़ित पति ने पुलिस से शिकायत कर कहा है कि साहब बचा लीजिए….पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करा देगी।
पीड़ित ने पुलिस से बताया है कि पत्नी का अवैध संबंध बगल के गांव के रहने वाले एक सफाई कर्मी से है। उक्त सफाई कर्मी कई दिनों से घर आकर पत्नी के साथ रहता था। पत्नी और उसके प्रेमी को रंगे हाथ पकड़ विरोध किया तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पिटाई कर दी।
इतना ही पत्नी प्रेमी के साथ मिलकर जान से मरवाने की धमकी देते हुए घर से निकाल दी। ऐसे में वह पत्नी और उसके प्रेमी की धमकी से काफी डर लग रहा है। निचलौल थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सिंह ने कहा कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोन 'मोथा', ओडिशा-बंगाल के बाद बिहार में भी बारिश का अलर्ट, छठ पर्व पर बढ़ी चिंता

भीषण आग से दो परिवारों का आशियाना उजड़े व बाइक खाक हुई

भारत में इस देश से आ रहे छप्पर फाड़ पैसे, अमेरिका चीन-रूस नहीं हैं नंबर वन तो फिर कौन?

गुलाबी सर्दी शुरू होते ही ग्रामीण अंचल में बनाने लगे बाजरे की रोटियां, स्वाद व गुणों का खजाना

दिन रात पति-पत्नी से करता था प्यारी-प्यारी बातें, कमा लेता था` लाखों, ट्रिक जान पुलिस के छूटे पसीने




