बीजिंग, 4 मई . चीन में युवा दिवस करीब आने के समय चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पश्चिमी चीन के शिनच्यांग के अथुशी शहर के हालाचुन कस्बे के श्येयीथ प्राइमरी स्कूल के स्वयंसेवक अध्यापकों को एक जवाबी पत्र भेजा और देश के व्यापक युवाओं को त्योहार की बधाई दी और आशा व्यक्त की.
शी चिनफिंग ने कहा कि आप लोग पार्टी की अपील के मुताबिक, पश्चिम के सुदूर सीमांत क्षेत्र में पढ़ाते हैं और स्थानीय शिक्षा कार्य विकास, जातियों की एकता व प्रगति बढ़ाने तथा सीमांत क्षेत्र की समृद्धि व मजबूती के लिए सकारात्मक भूमिका निभाते हैं. इसके साथ आप लोगों को खुद अवसर मिले और विकास भी हुआ.
शी ने बल दिया कि इधर कुछ साल अधिकाधिक युवा पश्चिम चीन के गांवों में जाकर स्वयंसेवा करते हैं और निस्वार्थ योगदान देते हैं, जो नए युग में चीनी युवाओं की उच्च भावनाओं और जवाबदेही दर्शाता है. उम्मीद है कि व्यापक युवा आदर्श व विश्वास मजबूत कर राष्ट्र और जनता के लिए जरूरी इलाकों में जाकर चीनी आधुनिकीकरण में योगदान देंगे.
श्येयीथ प्राइमरी स्कूल सीमा से सिर्फ 47 किलोमीटर दूर है. हाल ही में इस स्कूल के स्वयंसेवक अध्यापकों ने राष्ट्रपति शी को पत्र लिखकर अपने कार्य की स्थिति और अनुभव की रिपोर्ट की और पश्चिम में जड़ जमाकर सेवा करने का संकल्प व्यक्त किया.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
श्योपुर में स्वदेशी तकनीक से बने स्ट्रेटोस्फेरिक एयरशिप का सफल परीक्षण
मप्र के आलीराजपुर-बड़वानी और धार में महसूस किए गए भूकंप के झटके
आपदा से लड़ने के लिए हमें हमेशा तैयार रहना होगा, आपदा मित्र तत्पर रहें
विधानसभा अध्यक्ष तोमर के सुपुत्र के आशीर्वाद समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति
PBKS vs LSG : पंजाब किंग्स में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रनों से दी करारी शिकस्त, प्रभसिमरन बने हीरो...