रोम, 11 अक्टूबर . बांग्लादेश में शेख हसीना की Government गिराए जाने के बाद से अराजकता की स्थिति बनी हुई है. बीते कुछ समय में बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ गई है. इस बीच बांग्लादेशी प्रवासियों ने इटली की Prime Minister जॉर्जिया मेलोनी और उप Prime Minister एंटोनियो ताजानी को पत्र लिखा है.
बांग्लादेशी प्रवासियों ने लेटर में बांग्लादेश में “स्वतंत्र” और “लोकतांत्रिक Political संस्कृति” पर मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम Government द्वारा किए गए हमलों की निंदा की.
इटली में बांग्लादेशी समुदाय के लोगों ने दो अलग-अलग चिट्ठियों में एक ही संदेश लिखा. लोगों ने महम्मद यूनुस Government को “अनिर्वाचित” और शासन करने के लिए लोकतांत्रिक जनादेश से रहित बताया.
लोगों ने अंतरिम Government पर बार-बार चुनाव स्थगित करने और अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाकर बांग्लादेशी नागरिकों को उनके मताधिकार से वंचित करने का आरोप लगाया और जोर देकर कहा कि इस तरह की परिस्थिति में कोई भी चुनाव “स्वतंत्र, निष्पक्ष या पूरी तरह से सहभागी” नहीं हो सकता.
लोगों ने लेटर में लिखा है, “यूनुस के शासन में, Political उत्पीड़न व्याप्त है. अवामी लीग के निर्दोष सदस्य और समर्थक, न्यायपालिका द्वारा भेदभाव, हिंसक हमलों और निराधार, राजनीति से प्रेरित आरोपों का शिकार हुए हैं. अंतरिम प्रशासन के सत्ता में आने के बाद से अवामी लीग के सैकड़ों सदस्यों को मनमाने ढंग से हिरासत में लिया गया और 200 से ज्यादा समर्थकों की हत्या की गई है. इसका मकसद साफ है: असहमति को दबाना और अवामी लीग को देश के Political परिदृश्य से मिटा देना.”
लोगों ने यह आरोप भी लगाए हैं कि “यूनुस Government के दौरान हिंसक अपराध, लूटपाट, डकैती, बलात्कार और हत्या के मामले चरम पर हैं, जिनमें लिंचिंग के 600 से ज्यादा मामले और यातना के 2,500 से ज्यादा मामले शामिल हैं. इनमें से ज्यादातर घटनाएं धार्मिक कारणों से प्रेरित थीं. कट्टरपंथी और कुछ मामलों में आतंकवादी समूहों के हाथों हिंदू, बौद्ध और ईसाई सहित धार्मिक अल्पसंख्यक हिंसा और उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं.”
–
केके/एएस
You may also like
OPT हटाया तो अमेरिका पछताया, स्टूडेंट्स कह देंगे बाय-बाय! सर्वे में सामने आई ये बात
शेयर बाज़ार में आ सकता है सोमवार को भूचाल, गैपडाउन ओपनिंग होने पर स्मार्ट मनी हार नहीं मानेगा, उन्हीं की यह स्ट्रैटेजी अपनाएं
सांप के ज़हर का सबसे बड़ा दुश्मन है` ये पौधा 10 मिनट में कर देता है ज़हर का खात्मा
जंतर-मंतर पर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन, ओवैसी बोले-यह संपत्तियों की हिफाजत नहीं कर पाएगा
दिवाली वीक आ गया! धनतेरस से भाई दूज तक... जानें किस दिन क्या है खास, छुट्टियों की पूरी लिस्ट