Next Story
Newszop

पलामू में युवक की हत्या के बाद जंगल ले जाकर जला दिया शव, दो आरोपी गिरफ्तार

Send Push

पलामू, 21 अगस्त . झारखंड के पलामू जिला अंतर्गत लेस्लीगंज थाना क्षेत्र में पैसे के लेन-देन के विवाद में एक युवक मनोज भुइयां उर्फ मनु भुइयां की हत्या के बाद जंगल में उसका शव जला दिया गया.

पुलिस ने मौके से मृत युवक के अस्थि अवशेष बरामद किए हैं. इस वारदात में शामिल दो आरोपियों को Thursday को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पुलिस के अनुसार, लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के घुटुवा गांव निवासी ललन भुईयां के आवेदन पर 20 अगस्त को First Information Report दर्ज कराई गई थी. इसमें चार दिनों से लापता मनोज भुइयां की हत्या की आशंका जताई गई थी.

पुलिस ने कांड संख्या 111/2025, धारा 103(1)/238(बी)/3(5) भारतीय न्याय संहिता 2023 के तहत First Information Report दर्ज करने के बाद तहकीकात शुरू की.

जांच में सामने आया कि 16 अगस्त को घुटुवा गांव के ही जनेश्वर सिंह और उसके पिता राजेश्वर सिंह ने मनोज भुईयां की गला दबाकर हत्या कर दी. मनोज भी इसी गांव के बौलिया टोला का रहने वाला था.

पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के इरादे से 17 अगस्त को शव को भुरी जंगल में ले जाकर जला दिया. छानबीन के दौरान जंगल से मृतक के जले हुए अस्थि अवशेष बरामद किए गए.

पलामू पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है. इस मामले में कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई थी.

टीम में पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम शील, राजू मांझी, सहायक अवर निरीक्षक अजय कुमार समेत रिजर्व गार्ड और चालक शामिल थे. वारदात के खुलासे के बाद इलाके में सनसनी है.

पुलिस का कहना है कि अनुसंधान के दौरान जरूरत पड़ने पर बरामद अस्थि अवशेषों की डीएनए जांच कराई जाएगी.

एसएनसी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now