Lucknow, 25 अगस्त . कुत्तों के काटने की घटनाओं पर रोक लगाने और सर्वोच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन को लेकर Lucknow नगर निगम ने Monday को नई एडवाइजरी जारी की. एनिमल बर्थ कंट्रोल रूल्स 2023 के तहत जारी दिशा-निर्देशों में पालतू कुत्तों के लिए लाइसेंस को अनिवार्य किया गया है और सार्वजनिक स्थलों पर डॉग्स को केवल पट्टे (लीश) के साथ ही टहलाने की हिदायत दी गई है.
नगर निगम की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (रॉ) और अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन को स्थानीय नागरिकों और फीडर्स के सहयोग से अपने क्षेत्रों में फीडिंग स्पॉट तय करने होंगे. ये स्थान बच्चों और बुजुर्गों की आवाजाही वाले क्षेत्रों तथा मुख्य प्रवेश और निकास द्वार से दूर होने चाहिए.
इसके साथ ही, निश्चित समय पर ही कुत्तों को भोजन कराने का निर्देश दिया गया है. वहीं, फीडिंग स्पॉट पर मौजूद कुत्तों की नसबंदी और एंटी-रेबीज वैक्सीनेशन कराना अनिवार्य होगा.
नगर निगम ने फीडर्स से इसमें सहयोग करने की अपील की है. एडवाइजरी में पालतू कुत्तों के मालिकों को यह भी कहा गया है कि वे अपने डॉग्स का पंजीकरण नगर निगम की वेबसाइट ‘एलएमसी डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन’ पर कराएं और सार्वजनिक स्थानों पर उन्हें बिना पट्टे के न घुमाएं.
नगर निगम ने यह भी स्पष्ट किया है कि कुत्तों का स्थानांतरण (रीलोकेशन) प्रतिबंधित है. निगम का कहना है कि यह कदम डॉग-बाइट की घटनाओं को नियंत्रित करने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है.
अधिकारियों का कहना है कि इस एडवाइजरी से न केवल लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि पशु जन्म नियंत्रण और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया भी व्यवस्थित ढंग से लागू हो सकेगी. नगर निगम ने नागरिकों और पालतू पशु प्रेमियों से इन नियमों के पालन में सहयोग की अपील की है.
–
विकेटी/एसके
You may also like
Apple On Iphone Production In India: भारत में आईफोन बनाने के बारे में एप्पल ने लिया ये बड़ा फैसला, डोनाल्ड ट्रंप ने निर्माण न करने के लिए कहा था
राजस्थान में बारिश से जनजीवन प्रभावित, आज 11 जिलों में बारिश का अलर्ट
Audi Q3 देगी 119 KM तक की रेंज, Mercedes GLA और BMW X1 के छूटेंगे पसीने
दुनिया में नाई होते ही नहीं हैं बाल कटवाने गए शख्स नेˈ ऐसा क्यों बोला?
ब्रिटेन के आइल ऑफ वाइट में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत