अगली ख़बर
Newszop

जालंधर के जीएनडीयू यूनिवर्सिटी ग्राउंड में रावण से पहले जला मेघनाद और कुंभकर्ण का पुतला

Send Push

जालंधर, 2 अक्टूबर . देशभर में अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा धूमधाम से मनाया गया. रावण, मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतलों का दहन कर लोगों तक एक बार फिर सत्य की विजय का शाश्वत संदेश पहुंचाया गया. पंजाब भर में भी रावण दहन किया गया, लेकिन जालंधर में कई अलग दृश्य देखने को मिले. यहां रावण से पहले मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले जलाए गए.

जालंधर के जीएनडीयू यूनिवर्सिटी ग्राउंड में परंपरा के विपरीत, रावण से पहले मेघनाद और कुंभकर्ण के पुतले का दहन कर दिया गया. वहीं, जालंधर कैंट में रावण दहन से पहले ही रावण का पुतला जमीन पर गिर गया.

पूर्व Chief Minister और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने लोगों को सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. चन्नी ने विशेष रूप से नशे के राक्षस रावण के पुतले का दहन किया. उन्होंने कहा कि यह दहन संदेश देता है कि पंजाब से नशे को जड़ से खत्म करना है. पंजाब अमन, शांति और भाईचारा चाहता है.

सिख जत्थों को Pakistan के ननकाना साहिब जाने की अनुमति दिए जाने पर पंजाब के जालंधर कैंट से कांग्रेस विधायक प्रगट सिंह ने केंद्र Government का धन्यवाद दिया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र Government की ओर से जत्थे को मंजूरी मिल गई है. केंद्र ने एसजीपीसी को सूचित कर दिया है. आखिरकार केंद्र को संगत की एकजुट आस्था की आवाज सुननी पड़ी.

किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज हो रहे मामलों पर प्रगट सिंह ने किसानों से इस बात को समझने की अपील की.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहले ही बाढ़ के कारण भारी नुकसान हो चुका है और किसानों को अतिरिक्त समस्याओं से बचना चाहिए. BJP MP कंगना रनौत को लेकर अदालत को एक्शन लेना चाहिए क्योंकि उन्होंने गलत टिप्पणी की थी. कंगना कई बार गलत बोल चुकी हैं. वह बिना सोचे समझे कुछ भी बोलने लगती हैं. उनको अभी किसानों के बारे में जानकारी नहीं है, पहले वह जानकारी लें, फिर कुछ बोला करें.

एसएके/एबीएम

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें