छतरपुर, 18 मई . भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर राजनीति तेज हो गई है. कांग्रेस ने इस अभियान को लेकर केंद्र सरकार पर राजनीतिक लाभ उठाने का आरोप लगाया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए प्रधानमंत्री की भूमिका को निर्णायक बताया है.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की योजना केवल एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मुलाकात करने की है, जो दर्शाता है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. रमेश ने आरोप लगाया कि भाजपा इस सैन्य कार्रवाई को एक राजनीतिक अवसर के रूप में देख रही है.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा, “देश के प्रधानमंत्री अगर कोई अच्छा कार्य करते हैं, तो उन्हें श्रेय मिलना चाहिए. पीएम मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की स्वयं समीक्षा की और उनकी अगुवाई में इस अभियान को सफल बनाया गया.”
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छत्रपति संभाजीनगर की महिलाओं ने प्रधानमंत्री को सिंदूर की डिब्बी भेजी, जिसे उन्होंने सेना की बहादुरी का प्रतीक बताया.
उन्होंने कहा, “जवानों ने आतंकियों से बहनों के सिंदूर की लाज बचाई, यह बहनों की ओर से प्रधानमंत्री को सम्मान था.”
केंद्रीय मंत्री ने एक अन्य बयान में बताया कि भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है. इसके अंतर्गत भारत अपने 40 सांसदों को विभिन्न देशों में भेजेगा, जो विभिन्न मंचों पर आतंकवाद को पाकिस्तान के समर्थन को उजागर करेंगे.
उन्होंने कहा, “आतंकवाद आज पूरे विश्व के लिए खतरा है. भारत इसे जड़ से समाप्त करने के लिए वैश्विक समर्थन जुटा रहा है.”
वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भारतीय सेना पूरी तरह से सशक्त और सुसज्जित है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय सेना के पास ऐसी तकनीक है, जिससे दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही नष्ट किया जा सकता है.
–
डीएससी/एकेजे
You may also like
बांग्लादेश ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 15 सदस्यीय टीम
ISRO Successfully Launches EOS-09 Satellite with PSLV-C61
18 मई से शुरू हो रहा हैं शुभ समय अब चमकेगी इन राशियो की किस्मत
Aaj Ka Rashifal 18 May 2025: राहु-केतु के महागोचर से इन राशियों को मिलेगा बड़ा लाभ, जानिए आज का भविष्यफल
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस : गुजरात के इतिहास, विरासत एवं संस्कृति को संजोने में संग्रहालय निभा रहे भूमिका