जम्मू, 9 नवंबर . जम्मू में बीएसएफ की मैराथन की प्रतियोगियों में जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए Actor सुनील शेट्टी पहुंच चुके हैं. एक्टर ने बीएसएफ जवानों की बहादुरी की भरपूर तारीफ की है और उन्होंने इस बात का हिंट दिया है कि जल्द ही कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी.
मीडिया से बात करते हुए सुनील शेट्टी ने अपने किरदार भैरव सिंह को याद किया और कहा, “ये मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है क्योंकि लोग मुझे जानते हैं ‘बॉर्डर’ फिल्म के भैरव सिंह के किरदार की वजह से. यह मेरी पहली मैराथन है और उम्मीद है कि मैं भविष्य में और भी कई मैराथनों में भाग लूंगा. हमारे जवान हमारे लिए गर्व की बात है और ये हमारे लिए सबसे कठिन जगहों पर तैनात रहते हैं और सुरक्षा करते हैं.”
बीएसएफ जवानों की तारीफ करते हुए एक्टर ने कहा कि बीएसएफ की वजह से हम घरों में सुरक्षित महसूस कर पाते हैं, और मैं भी आज उन्हीं की बदौलत यहां खड़ा हूं. ये मेरे लिए सम्मान की बात है, और हमेशा मेरा बीएसएफ से खास लगाव रहा है क्योंकि ‘बॉर्डर’ में निभाया गया भैरव सिंह का रोल मेरे दिल के बहुत करीब है.
जम्मू के युवाओं को संदेश देते हुए एक्टर ने कहा, “युवा एकता के प्रतीक हैं और हमें पता है कि अगर जम्मू कश्मीर सेफ है, तो पूरा देश सेफ है, अगर जम्मू कश्मीर तरक्की करता है, तो पूरा देश तरक्की करता है, इसलिए मेरी कोशिश हमेशा यही रही है कि मैं यहां आकर अपने हिसाब से सपोर्ट करूं.”
जम्मू कश्मीर में Bollywood की वापसी के सवाल पर सुनील शेट्टी ने कहा कि जल्द ही कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग शुरू होगी. अगले साल गर्मियों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकती है. मैं उम्मीद करता हूं यहां सब कुछ अच्छा और शांत होगा.
बता दें कि सुनील शेट्टी की फिल्म ‘जय’ रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसकी जानकारी देते हुए बीते दिन एक्टर ने social media पर अपना डांस शेयर किया था. इसके अलावा एक्टर ‘वेलकम टू जंगल’ में दिखने वाले हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like

'हर कोई दुश्मन लगता है', तेजस्वी यादव को जन्मदिन की बधाई देने के साथ तेज प्रताप ने की अपने दुश्मनों की विस्तार से चर्चा, जानें

Aloe Vera Hair Mask : एलोवेरा और नारियल तेल से बनाएं हेयर मास्क, मिलेंगे सलून जैसे रिज़ल्ट

Main Gate Vastu Shastra : वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में दरवाजा बनाना है सबसे शुभ, जानिए पूरा रहस्य

अमरोहा में सुहागरात से पहले दूल्हे की मौत, बेसुध हुई दुल्हन, डॉक्टर ने बताई ये वजह

देश का सबसे महंगा टोल प्लाजा तैयार! टोल दरें जानकर लगेगा जोर का झटका




