कीव, 22 अगस्त . यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने Friday को नाटो महासचिव मार्क रूट से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात यूक्रेन के कीव में हुई. इस बैठक में यूक्रेन और पूरे यूरोप की सुरक्षा को मजबूत करने तथा युद्ध को समाप्त करने के लिए अगले संयुक्त कदमों पर चर्चा हुई.
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस मुलाकात से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया. उन्होंने लिखा, “नाटो महासचिव मार्क रूट आज यूक्रेन में हैं. हमारी बैठक में हमने सबसे पहले यह चर्चा की है कि हमारे अगले संयुक्त कदम यूक्रेन और पूरे यूरोप को अधिक सुरक्षा कैसे दे सकते हैं, जो युद्ध को खत्म करने के और करीब ले जाएं.”
उन्होंने आगे कहा, “सबसे महत्वपूर्ण है हमारी कूटनीति, सुरक्षा गारंटी और हमारे सैनिकों के लिए हथियार. विशेष रूप से, पीयूआरएल प्रोग्राम पहले ही शुरू हो चुका है, जिसके तहत भागीदार देशों के फंड से अमेरिकी हथियार खरीदे जा रहे हैं. यूरोपीय देशों से हमें 1.5 बिलियन डॉलर मिल चुके हैं. यह एक बड़ी बात है. मैं हर भागीदार का आभारी हूं. हम और फंड जुटाने के लिए काम कर रहे हैं. हम नाटो महासचिव मार्क रूट के समर्थन की बहुत सराहना करते हैं. आपकी मदद के लिए धन्यवाद.”
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने Monday को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति और यूरोपीय नेताओं के साथ अहम वार्ता की थी. जेलेंस्की ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर करते हुए लिखा था कि यह वार्ता युद्ध समाप्त करने और यूक्रेन व हमारे लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था.
राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा, “वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति और यूरोपीय नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बातचीत हुई. यह युद्ध समाप्त करने और यूक्रेन तथा उसके लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम था. हम सुरक्षा गारंटियों के ठोस पहलुओं पर पहले से ही काम कर रहे हैं. हम नेताओं के स्तर पर समन्वय जारी रखेंगे. चर्चाएं होंगी और हम इसके लिए उपयुक्त प्रारूप तैयार कर रहे हैं. आगे भी काम जारी रहेगा. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी लगातार संपर्क में हैं. सुरक्षा गारंटी मिलेगी.”
–
एफएम/
You may also like
आज का राशिफल 23 अगस्त 2025 : मिथुन, सिंह और मकर राशि वालों को मिल रहा है आज शुभ योग से लाभ, जानें आपके सितारे आज क्या कहते हैं
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 23 अगस्त 2025 : आज शनि अमावस्या, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त कब से कब तक रहेगा
क्या भारत में TikTok पर से प्रतिबंध हट गया है? सरकार की सफाई
GST परिषद की तीन-चार सितंबर को बैठक, 2 स्लैब के प्रस्ताव पर होगा फैसला
आर्यन खान की नानी ने किया ऐसा गजब का डांस, बहन आलिया ने वीडियो शेयर कर लिखा- अब समझ आया? ये हमारे जीन में है