गाजियाबाद, 17 सितंबर . यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को बड़ी सफलता मिली है. Bollywood Actress दिशा पाटनी के बरेली स्थित पैतृक निवास पर 12 सितंबर को हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए एसटीएफ ने Wednesday को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाया. इस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई.
पूरे मामले की शुरुआत 12 सितंबर की सुबह लगभग 3:45 बजे हुई, जब दो बाइक सवार बदमाशों ने बरेली के सिविल लाइंस इलाके में दिशा पाटनी के विला नंबर 40 पर 10-15 राउंड गोली चलाईं. दिशा के पिता जगदीश सिंह पाटनी (सेवानिवृत्त डीएसपी), मां और बहन खुशबू पाटनी घर पर मौजूद थे, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी. थाना कोतवाली बरेली में मुकदमा दर्ज होने के बाद Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए.
एसटीएफ की नोएडा यूनिट, दिल्ली Police की स्पेशल सेल और Haryana एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इंटेलिजेंस और cctv फुटेज की मदद ली, साथ ही आसपास के राज्यों के क्राइम रिकॉर्ड्स और तकनीकी निगरानी से दोनों बदमाशों की पहचान कर ली.
आरोपी रविंद्र (पुत्र कल्लू, निवासी कहनी, रोहतक, Haryana) और अरुण (पुत्र राजेंद्र, निवासी इंडियन कॉलोनी, गोहना रोड, सोनीपत, Haryana) रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय सदस्य थे. रविंद्र पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है.
मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने Police पर गोली चलाई, जिसकी जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए. मौके से ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ कई कारतूस बरामद हुए. एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया, “यह गैंग धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के बहाने सेलिब्रिटी परिवारों को निशाना बना रहा था. दिशा की बहन खुशबू पाटनी के कथित बयान को लेकर यह वारदात रची गई थी.”
गैंग ने social media पर जिम्मेदारी भी ली थी, जिसमें प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान बताया गया. Police ने परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है.
–
एससीएच/डीएससी
You may also like
Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा World Record बनाने की दहलीज पर, पाकिस्तान के खिलाफ इतिहास रचने का मौका
Nitish Kumar: अब नीतीश कुमार ने बिहार के विकास मित्रों और शिक्षा सेवकों को दिया तोहफा, किए ये एलान
क्या दांत की कैविटी को` प्राकृतिक रूप से ठीक किया जा सकता है? एक्सपर्ट ने बताया नुस्खा
कहीं ये 30 सेकंड की रील्स आपकी ज़िंदगी बर्बाद तो नहीं कर रहीं?
किसी को सांप काट ले` तो सबसे पहले करें ये घरेलू उपाय, जानें कैसे बच सकती है जान