रांची, 8 अगस्त . विदेश में बैठकर झारखंड में क्राइम का नेटवर्क चलाने वाले मोस्ट वांटेड सुनील कुमार उर्फ मीणा जल्द ही झारखंड पुलिस के शिकंजे में होगा. मयंक को अजरबैजान की पुलिस ने पिछले साल ही गिरफ्तार किया था, जिसके प्रत्यर्पण की मंजूरी मिल गई है.
विदेश मंत्रालय की ओर से अजरबैजान सरकार को जरूरी कागजात सौंप दिए गए हैं. झारखंड पुलिस मुख्यालय ने Friday को आधिकारिक तौर पर जानकारी दी कि प्रत्यर्पण के बाद सुनील को 23 अगस्त को भारत लाया जाएगा. सुनील कुमार मीणा उर्फ मयंक पिछले चार-पांच वर्षों से झारखंड में दहशत का पर्याय बना हुआ था. वह गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह के नाम पर इंटरनेट मीडिया के जरिए झारखंड के कारोबारियों, ठेकेदारों और खनन कंपनियों के अफसरों को थ्रेट कॉल करता था. राज्य में बड़ी वारदातों के बाद वह सोशल मीडिया पर गिरोह की ओर से जिम्मेदारी लेता था.
शुरुआत में पुलिस यह मानती रही कि इस नाम का कोई फर्जी इंसान दहशत फैला रहा है, लेकिन बाद में तकनीकी जांच के आधार पर उसकी शिनाख्त की गई. झारखंड पुलिस के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड ने रामगढ़ जिले के पतरातू (भदानीनगर) थाने में कांड संख्या 175/ 22 के तहत दर्ज एक आपराधिक मामले में उसके खिलाफ साक्ष्य के आधार पर न्यायालय में चार्जशीट समर्पित किया. इसके बाद उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया गया. इस बीच 29 अक्टूबर 2024 को अजरबैजान की राजधानी बाकू में सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया.
झारखंड एटीएस के आग्रह पर सीबीआई ने उसके प्रत्यर्पण के लिए कार्रवाई शुरू की. विदेश मंत्रालय के सहयोग से अजरबैजान सरकार को प्रत्यर्पण दस्तावेज भेजे गए. 27 जनवरी 2025 को अजरबैजान की अदालत ने प्रत्यर्पण की मंजूरी दे दी, जिससे प्रक्रिया में तेजी आई. इसके बाद भारत सरकार ने भी अपराधी को प्रत्यर्पण की राजनीतिक मंजूरी प्रदान करते हुए पुलिस अफसरों के लिए पासपोर्ट जारी करने का निर्देश दिया.
जानकारी के अनुसार, अजरबैजान की सरकार 22 अगस्त को सुनील उर्फ मयंक को भारतीय अधिकारियों को सौंपेगी. इसके बाद उसे 23 अगस्त को भारत लाया जाएगा. सुनील को झारखंड लाने के लिए एटीएस के एसपी ऋषभ झा के नेतृत्व में टीम अजरबैजान जाएगी. उससे पूछताछ के बाद झारखंड के कई आपराधिक मामलों का खुलासा होने की संभावना है.
–
एसएनसी/डीएससी
The post जल्द ही झारखंड पुलिस के शिकंजे में होगा मयंक सिंह, अजरबैजान से प्रत्यर्पण को मिली मंजूरी appeared first on indias news.
You may also like
भोपाल में आज रक्षाबंधन पर महिलाओं को बसों में निशुल्क सफर की सौगात
राहुल गांधी की बयानबाजी से उनकी 'अर्बन नक्सलाइट' की मानसिकता उजागरः मोहन यादव
यूक्रेन युद्धविराम पर चर्चा के लिए अलास्का में ट्रंप और पुतिन की बैठक
मात्र 312 रुपए के लिए 41 वर्षोंˈ तक कोर्ट के लगाती रही चक्कर 11 जज भी नही दिलवा पाए इंसाफ
Mahabharata War : महाभारत में कृष्ण की माया से कैसे पूर्ण हुई अर्जुन की अग्नि प्रतिज्ञा