New Delhi, 11 अक्टूबर . केंद्रीय मंत्रियों ने Saturday को पीएम मोदी द्वारा 42 हजार करोड़ रुपए से अधिक की कृषि परियोजनाओं को लॉन्च करने की सराहना करते हुए कहा कि इन योजनाओं से किसानों के जीवन में नई ऊर्जा और अपार संभावनाएं आएंगी.
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज लॉन्च की गई नई योजनाएं कृषि और किसानों के लिए एक ऐतिहासिक सौगात है और यह पहल अन्नदाताओं के जीवन में नई उम्मीद लेकर आएगी.
Union Minister शिवराज सिंह चौहान ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “पीएम मोदी ने आज पूसा परिसर, New Delhi से ‘Prime Minister धन-धान्य कृषि योजना’ और ‘दलहन आत्मनिर्भरता मिशन’ का शुभारंभ करने के साथ ही अन्नदाता किसान भाई-बहनों को 42,000 करोड़ से अधिक की कृषि और संबद्ध क्षेत्रों से जुड़ी परियोजनाओं का उपहार दिया.”
उन्होंने आगे लिखा, “कृषि और किसानों के लिए ऐतिहासिक सौगात…यह पहल हमारे अन्नदाताओं के जीवन में नई उम्मीद, नई ऊर्जा और अपार संभावनाएं लेकर आएगी.”
Union Minister हरदीप पुरी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से बीते एक दशक में पहली बार 4.5 प्रतिशत वार्षिक वृद्धि दर्ज करते हुए, India का कृषि क्षेत्र सशक्त, आत्मनिर्भर व समृद्ध हो रहा है.
उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा, “देश का किसान अब केवल अन्नदाता ही नहीं, राष्ट्र निर्माण में भागीदार बन रहा है. किसानों व पशुपालकों की शक्ति से India का सामर्थ्य निरंतर बढ़ रहा है.”
Union Minister पुरी ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने आज कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में 42,000 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास कर किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूती दी है.
उन्होंने कहा कि Prime Minister धन धान्य कृषि योजना कृषि उत्पादकता में वृद्धि, फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने के साथ पंचायत और ब्लॉक स्तर पर फसलोत्तर भंडारण क्षमता में वृद्धि करेगी, सिंचाई सुविधाओं में सुधार और चयनित 100 जिलों में दीर्घकालिक और अल्पकालिक ऋण की उपलब्धता को सुगम बनाएगी.
वहीं, दलहन में आत्मनिर्भरता मिशन उत्पादकता में सुधार, खेती के रकबे का विस्तार और मूल्य श्रृंखला को मजबूत करके दलहन में आत्मनिर्भरता हासिल करने में एक कारगर कदम साबित होगा.
Union Minister पुरी ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए इन पहलों को देश के किसानों के लिए एक बड़ी सौगात बताया.
Union Minister प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश की आत्मनिर्भरता और हमारे किसानों के कल्याण के लिए दो महत्वपूर्ण पहल शुरू की जा रही हैं.
उन्होंने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा, “ये योजनाएं पूरे India के लाखों किसानों के जीवन में बदलाव लाएंगी.”
–
एसकेटी/
You may also like
टीएमसी ने भाजपा पर दुर्गापुर गैंगरेप की घटना का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप
महिला विश्व कप: इंग्लैंड की सफलता में स्पिनरों का अहम योगदान, 3 मैच में लिए इतने विकेट
त्रिपुरा के दो और जिलों में खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़त: कृषि मंत्री
भारत के गौरवशाली अतीत से युवाओं में राष्ट्र प्रेम का भाव बढ़ाएंगी रंग मंच व अन्य कलाएं : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
मप्र के ग्वालियर में पकड़ाए आठ बांग्लादेशी, 12 साल से एयरबेस के पास से रह रहे थे