कैमूर, 17 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार एक्टर से लेकर भोजपुरी गायक तक अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस क्रम में भोजपुरी गायक और एक्टर रितेश पांडे जन सुराज पार्टी से और खेसारी लाल यादव राजद से चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं, मोहनिया विधानसभा सुरक्षित सीट से चर्चित बिरहा गायक ओमप्रकाश दीवाना भी इस बार बसपा के सिंबल पर चुनावी मैदान में हैं.
Friday को मोहनिया से बिरहा गायक ओमप्रकाश दीवाना ने बसपा के टिकट पर नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान ओमप्रकाश दीवाना ने कहा कि इस बार का मुद्दा है शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और युवाओं का पलायन. इन मुद्दों को लेकर मैं समाज के बीच जा रहा हूं.
उन्होंने कहा कि लड़ाई के मैदान में जितने प्रत्याशी हैं, सभी प्रतिद्वंद्वी हैं, लेकिन मैं प्रतिद्वंद्वी को कभी अपनी लड़ाई का द्योतक नहीं मानता, क्योंकि मुझे वोट हमेशा अपने मतदाताओं से लेना है, जितना मैं अपनी सिंगिंग को लेकर आश्वस्त हूं, उससे ज्यादा जीत को लेकर.
वहीं, भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने भी Friday को राजद के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से नामांकन किया. इससे पहले खेसारी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा करते हुए कहा था कि वह छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और Friday को नामांकन दाखिल करेंगे.
उन्होंने कहा कि मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं. मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं. मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं, और युवा भाइयों का जोश हूं.
उन्होंने कहा कि मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है. यह एक जिम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की, हर दिल की आवाज बनने की. राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, लालू प्रसाद यादव और बड़े भाई तेजस्वी यादव का नेतृत्व, और आप सभी का आशीर्वाद व भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
FASTag : सरकार ने लागू किया नया टोल नियम, बिना FASTag वाहन चालकों पर भारी जुर्माना
VIDEO: 'बाहर जो नैरेटिव चलता है वो अलग है', शुभमन ने रोहित-विराट के साथ रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी
8वें वेतन आयोग पर मोदी सरकार का बड़ा ट्विस्ट? कर्मचारियों की सैलरी में क्या होगा धमाका!
दिवाली मनाने के घर जा रहे 3 लोगों की हादसे में मौत, बरेली में ऐक्सिडेंट के बाद दरवाजा काटकर निकाली बॉडी
Aaj Ka Mesh Rashifal : आर्थिक मामलों में आज आपको सावधानी बरतने की जरूरत