Mumbai , 4 अक्टूबर . Bollywood और हॉलीवुड की मशहूर Actress प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में एक विशेष आयोजन में हिस्सा लिया, जिसकी झलक उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ social media पर साझा की.
Actress ने इंस्टाग्राम पर इस खास पल की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए. इन तस्वीरों में वह अपने पति और आयोजन में मौजूद लोगों के साथ नजर आ रही हैं.
प्रियंका ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “इस आयोजन में मुझे प्राथमुसा के साथ काम करने वाले उन अद्भुत लोगों से मिलने का मौका मिला, जो मानवता की सेवा में लगे हैं. इस अनुभव ने मेरे दिल को सुकून दिया.”
Actress ने आयोजन की मेजबानी करने वाली रुकमणी और उनकी टीम की तारीफ करते हुए लिखा, “आप लोग सच्ची प्रेरणा हैं. एक ऐसी दुनिया में, जहां हर दिन नई चुनौतियां आती हैं, आप जैसे लोग जो उम्मीद और मानवता पर भरोसा रखते हैं, हमें बेहतर करने की प्रेरणा देते हैं.”
प्रियंका ने सभी से हर दिन बेहतर करने की अपील की.
तस्वीरों में प्रियंका आयोजन की चमक-दमक और गर्मजोशी के बीच बेहद खूबसूरत अंदाज में दिख रही हैं.
इसी के साथ ही Actress ने एक मजेदार वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें निक जोनस उनके बाल खोलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, जबकि प्रियंका इस पल को रिकॉर्ड करते हुए हंस रही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका को हॉलीवुड एक्शन-कॉमेडी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ में देखा गया था. फिल्म अमेजन प्राइम पर मौजूद है. एक्ट्रेस एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग कर रही है, जो हॉलीवुड और Bollywood दोनों हैं. एक्ट्रेस ‘सिटाडेल-2’, ‘द ब्लफ’, ‘जजमेंट डे’, और ‘एसएसएमबी 29’ में सुपरस्टार महेश बाबू के साथ फिल्म में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी, और उम्मीदें जताई जा रही हैं कि प्रियंका ‘कृष 4’ में भी दिख सकती हैं.
–
एनएस/एएस
You may also like
गड़बेता में मूसलधार बारिश से अस्पताल जलमग्न
झाड़ग्राम जमीन घोटाला कांड — अब तक सात आरोपित गिरफ्तार, 400 एकड़ जमीन फर्जी दस्तावेज़ों से बेची गई
भूमि पेडनेकर जूझ रही हैं स्किन की इस बीमारी से, जानें क्या है यह बीमारी और कैसे होता है इसका इलाज
'रात होते ही नागिन बनकर डसती है बीवी…', पति ने मांगी मदद, दिमाग हिला देगा सीतापुर का ये अजब-गजब केस
ODI World Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को फिर से चटाई धूल, अब महिला टीम ने हराया