Ahmedabad, 27 अगस्त . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता रोहन गुप्ता ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात मॉडल आदर्श नहीं, बल्कि वोट चोरी का मॉडल है.
रोहन गुप्ता ने कहा कि विपक्षी दल वोट चोरी का आरोप लगाकर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे देश देख रहा है.
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने से बातचीत के दौरान कहा कि 2014 से पहले केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. 2014 में गुजरात में भाजपा की सरकार थी और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी. जनता कांग्रेस पार्टी के नैरेटिव से विमुख हो रही है. जब तक आप वह नहीं समझेंगे, आपको हर राज्य की हर वोट चोरी ही लगेगी. जनता जानती है कांग्रेस का एजेंडा देशहित में नहीं है. ऐसे में जनता आपको वोट क्यों देगी? कोई कारण तो बताएं. आप वोट चोरी की बात करते रहें, जनता का विश्वास जीतने का काम भाजपा और पीएम मोदी करते रहेंगे.
उन्होंने कांग्रेस की वोटर अधिकार यात्रा में तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के शामिल होने पर कहा कि पहले स्टालिन को बिहार में जाकर दो चीजों के लिए माफी मांगनी होगी. उन्होंने बिहार के लोगों का अपमान किया था, देश की जनता जानती है, इसलिए वोट चोरी के आरोप लगाते हैं. उनको समझाना पड़ेगा कि इस प्रकार के बयान के बाद अगर स्टालिन वहां जा रहे हैं तो बिहार की जनता माफ नहीं करेगी. दूसरी बात, उन्हीं की पार्टी के एक नेता ने सनातन का अपमान किया था. आज तक कांग्रेस पार्टी ने उसकी माफी नहीं मांगी. स्टालिन बिहार की जनता से उसके लिए माफी मांगेंगे.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सबसे पुराना और प्राचीन है. कहीं ना कहीं हमारे देश में पहले जो भी सरकारें रहीं, उन्होंने सनातन के इतिहास को दबाने का काम किया. अब सनातन मजबूती से विश्व में आगे आ रहा है, तब सनातन का प्राचीन इतिहास हर भारतीय को जानना जरूरी है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
Health Tips- अखरोट को इस तरीके से सेवन करने से मिलते हैं ये लाभ, जानिए कैसे करना हैं सेवन
Ration Card Tips- क्या सरकारी दुकान पर कम राशन मिल रहा है, तो यहां करें शिकायत
8वां वेतन आयोग: आखिर क्यों हो रही है देरी? जानिए तीन बड़ी चुनौतियां
क्षमा मांगने वाला कमजोर नहीं, सबसे बड़ा होता है -धनेश जैन
Clothes Tips- क्या सफेद शर्ट की कॉलर काली पड़ गई है, साफ करने के तरीके जानें