अगली ख़बर
Newszop

बाड़मेर: मूसलाधार बारिश के बीच भारतीय सेना ने दासुरिया गांव के 21 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला

Send Push

जयपुर, 09 सितम्बर (Indias News). Rajasthan के बाड़मेर जिले में मूसलाधार बारिश से घिरे दासुरिया गांव में भारतीय सेना के जवानों ने बड़ा राहत अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चों सहित 21 ग्रामीणों की जान बचाई. यह अभियान 7 और 8 सितम्बर को गोल्डन कटार डिवीजन के सैनिकों द्वारा संचालित किया गया.

image

गांव के सरपंच भंवरलाल बामणिया के तत्काल अनुरोध पर सेना ने यह बचाव कार्य शुरू किया. रैप्टर ब्रिगेड की एक इन्फैंट्री बटालियन की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर खराब मौसम और कठिन हालात के बीच 12 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद उसी ब्रिगेड की एक आर्म्ड रेजिमेंट ने मोर्चा संभाला और 9 और ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया.

यह पूरा अभियान एसडीआरएफ, Rajasthan के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हुआ. समय पर की गई इस कार्रवाई से बहुमूल्य जीवन बच सके, जो भारतीय सेना की दृढ़ संकल्प, तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाता है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें