Patna, 25 अगस्त . गंभीर आपराधिक मामलों में जेल जाने वाले पीएम-सीएम को हटाने वाले बिल को लेकर विपक्ष के विरोध पर बिहार के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस और विपक्ष पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि इस बिल का विरोध वही करेगा जिसको डर सता रहा हो.
दिलीप जायसवाल ने से बातचीत में कहा कि इस बिल पर हमलावर वही हो सकते हैं, जिनको किसी तरह का डर सता रहा हो. इससे अच्छा कानून क्या हो सकता है? अगर कोई Prime Minister अपने पीएम रहते हुए इस तरह के कानून बना रहे हैं तो इससे बड़ा लोकतंत्र और पारदर्शिता कोई नहीं हो सकता है. राजनीति में पारदर्शिता बहुत जरूरी है. इस तरह के कानून राजनीति में सुचिता के लिए आवश्यकता हैं.
दिलीप जायसवाल ने एसआईआर और वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कांग्रेस और विपक्ष पर हमला बोला. एसआईआर और ‘वोट चोरी’ के मामले पर राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा विफल रही है. बिहार की जनता ने इस यात्रा को नकार दिया है. अगर पार्टी का नेता यात्रा कर रहा है तो पीछे से कैडर आएगा ही.
उन्होंने कहा कि जिस एसआईआर पर देश का Supreme court खुद मॉनिटरिंग कर रहा है, उस पर अगर कोई नेता रोड पर चर्चा करता है तो इसका मतलब है कि इस देश की सर्वोच्च संवैधानिक संस्था Supreme court पर उसको विश्वास नहीं है. ऐसे में इस देश की जनता ऐसे नेताओं को कभी स्वीकार नहीं करेगी यानी इंडिया गठबंधन का एसआईआर के मामले में टायर पंचर हो गया है. राहुल गांधी को भी एहसास हो गया है कि बिहार के लोग उनसे ज्यादा तेज हैं. राहुल को पता लग रहा है कि बिहार में आकर युवाओं को भड़काया नहीं जा सकता है. बिहार में ऐसा चलने वाला नहीं है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
दहेज के बिना टूटी शादी: एक पिता और बेटी की कहानी
11:30 बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही दिखा निर्वस्त्र लड़का करनेˈ लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
गधे से सीख लो ये 3 बातें, हर फील्ड में सफलता कदमˈ चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी
दांपत्य जीवन में विश्वास की कमी से उत्पन्न संकट
बाबा वंगा की भविष्यवाणियाँ: अगस्त 2025 में संभावित आपदाएँ और चेतावनियाँ