New Delhi, 28 अगस्त . केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा है कि वित्त वर्ष 2024-25 में भारत-अफ्रीका व्यापार 100 अरब डॉलर को पार कर गया है, जो वित्त वर्ष 2019-20 में मात्र 56 अरब डॉलर था.
राज्य मंत्री सिंह ने ’20वें सीआईआई इंडिया-अफ्रिका बिजनेस कॉन्क्लेव 2025′ के मंच से कहा, “इसके अलावा, 1996 से 2024 तक 75 अरब डॉलर से अधिक के संचयी निवेश के साथ, भारत अफ्रीका में शीर्ष पांच निवेशकों में शामिल है.”
सिंह ने बताया कि भारत ने अफ्रीका में परियोजनाओं के लिए 12 अरब डॉलर से अधिक रियायती ऋण और 70 करोड़ डॉलर की अनुदान सहायता प्रदान की है.
इसके अलावा, भारत ने अफ्रीकी युवाओं के लिए 50,000 छात्रवृत्तियां प्रदान की हैं, जिनमें से 42,000 से अधिक का उपयोग पहले ही किया जा चुका है.
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अफ्रीका भारत की विदेश नीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहेगा और साथ ही याद दिलाया कि भारत की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ को जी20 की स्थायी सदस्यता प्रदान की गई थी.
Union Minister ने कहा, “हम वैश्विक मंच पर अफ्रीका के उचित स्थान पर जोर देते हैं.”
Union Minister सिंह ने कहा कि भारत ने जरूरत के समय अफ्रीका का समर्थन किया है और मोजाम्बिक, मेडागास्कर, मॉरीशस और कई अन्य देशों में राहत कार्यों को याद किया है. उन्होंने आगे कहा कि आपसी विश्वास और सहयोगात्मक प्रयासों पर आधारित एक साझा भविष्य के निर्माण के लिए एक मजबूत द्विपक्षीय संबंध विकसित हो रहा है.
उन्होंने अफ्रीकी देशों को जलवायु और स्वच्छ ऊर्जा में सहयोग को मजबूत करने के लिए आपदा रोधी अवसंरचना गठबंधन और अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.
3.5 अरब के मजबूत प्रवासी समुदाय के साथ, भारत की अफ्रीका नीति व्यावहारिक और मुद्दा-आधारित दृष्टिकोण की विशेषता रखती है. Prime Minister Narendra Modi ने इस महीने की शुरुआत में घाना का दौरा किया और विकास सहयोग पर बात की जो मांग-आधारित है और स्थानीय क्षमता विकास तथा स्थानीय अवसर सृजन पर केंद्रित है.
जिम्बाब्वे जैसे अफ्रीकी देशों ने भारतीय कंपनियों को इलेक्ट्रिक वाहनों, कृषि और खाद्य प्रसंस्करण, फार्मास्यूटिकल्स, आईसीटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए लिथियम माइनिंग में अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया है.
–
एसकेटी/
You may also like
अगर आज लोकसभा चुनाव हुए तो NDA कितनी सीटें जीतेगा? सर्वे में चौंकाने वाले नतीजे!
ये 5 खिलाड़ी जो दलीप ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन दिखाकर बना सकते हैं टीम इंडिया में जगह, तीसरे नंबर का नाम चौका देगा
अजमेर शरीफ दरगाह: ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की रहस्यमयी शक्ति से जुड़ी घटनाएं, जानकर कांप जाएगी आपकी रूह
Radha Ashtami 2025:सुखी वैवाहिक जीवन और प्रेम के लिए राधाष्टमी पर करें ये सरल उपाय, जीवन में बना रहेगा प्रेम
विधानसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं दे पाई सरकार : हुड्डा