Mumbai , 12 सितंबर . Thursday को स्पाइसजेट की एक उड़ान ने यात्रियों और विमानन अधिकारियों को उस समय चिंता में डाल दिया जब गुजरात के कांडला हवाई अड्डे से उड़ान भरते समय विमान का एक बाहरी पहिया रनवे पर गिर गया.
इस क्यू400 विमान में 75 यात्री सवार थे. हालांकि, राहत की बात यह रही कि विमान सुरक्षित रूप से Mumbai में उतरा और किसी भी यात्री को चोट नहीं पहुंची.
एयरलाइन की ओर से जारी बयान में प्रवक्ता ने बताया कि 12 सितंबर को कांडला से Mumbai जाने वाले स्पाइसजेट क्यू400 विमान के उड़ान भरने के बाद रनवे पर एक बाहरी पहिया पाया गया. इसके बावजूद विमान ने Mumbai की अपनी यात्रा जारी रखी और सुरक्षित रूप से उतर गया. सुचारू लैंडिंग के बाद, विमान अपनी शक्ति से टर्मिनल तक पहुंचा और सभी यात्री सामान्य रूप से उतर गए.
गौरतलब है कि जैसे ही जानकारी मिली कि विमान का एक पहिया उड़ान भरने के बाद रनवे पर पड़ा मिला है, Mumbai हवाई अड्डे पर तुरंत पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया. सभी आपात सेवाओं को अलर्ट कर दिया गया और रनवे पर फायर टेंडर, एंबुलेंस और अन्य बचाव दल तैनात कर दिए गए. लैंडिंग के दौरान यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पायलट और ग्राउंड स्टाफ पूरी तरह सतर्क रहे.
स्पाइसजेट ने घटना के बाद स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस तरह की तकनीकी घटनाओं की विस्तृत जांच की जाएगी. एयरलाइन ने कहा कि विमान की लैंडिंग पूरी तरह नियंत्रित और सुरक्षित रही, और किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई.
यह पहली बार नहीं है जब किसी विमान के उड़ान भरते समय पहिए में खराबी आई हो. पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, हालांकि ज्यादातर मामलों में पायलट की सूझबूझ और ग्राउंड स्टाफ की तत्परता से स्थिति को संभाल लिया गया है.
–
पीआईएम/जीकेटी
You may also like
(अपडेट)अयोध्या में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने परिवार संग उतारी प्रभु श्रीरामलला की आरती
पूर्व पीएम ओली ने सुशीला सरकार को दी खुद को गिरफ्तार करने की चुनौती
जब पत्नी में दिखने लगे ऐसे लक्षण तो` पति की बर्बादी तय है जानिये क्या है
Health Tips: रोजाना खाना शुरू कर दें दो केले, सेहत को मिलेंगे ये गजब के फायदें
क्वालकॉम इंडिया भारत के डिजिटल भविष्य को आकार देने में निभा रहा महत्वपूर्ण भूमिका