Mumbai , 18 अगस्त . मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी का नया गाना ‘संइयां’ रिलीज हो गया है. ये गाना फिल्म ‘मन्नू क्या करेगा’ में से है, जिसमें विनय पाठक, कुमुद मिश्रा और चारु शंकर जैसे कलाकारों ने काम किया है.
इस गाने के बारे में बात करते हुए मालिनी जी ने कहा कि ये उनकी पहचान है. अपना अनुभव साझा करते हुए मालिनी अवस्थी ने कहा, “मेरे सफर के सबसे प्रतिष्ठित गीतों में से एक, ‘सईयां,’ को अपनी आवाज देना वाकई एक खूबसूरत अनुभव था. ये एक ऐसा गीत है जो कई मायनों में मेरी पहचान बन गया है. अवध का यह पारंपरिक रत्न ऐसा है जिसे लोग जहां भी मैं जाती हूं, गाने के लिए मुझसे अनुरोध करते हैं. इसमें हमेशा हमारी लोक संस्कृति की खुशबू होती है. जब ललित जी ने एक दिन मुझे फोन किया और पूछा कि क्या मैं इसे किसी फिल्म के लिए गाऊंगी, तो मुझे तुरंत खुशी और जिम्मेदारी दोनों का एहसास हुआ.”
मालिनी अवस्थी ने कहा, “इसके तुरंत बाद मैं बॉम्बे आई और इसे एक लाइव ऑर्केस्ट्रा के साथ रिकॉर्ड किया, जो अपने आप में एक दुर्लभ और मार्मिक अनुभव था. बाद में, जब मुझे पता चला कि निर्माता मुझे भी फिल्म में शामिल करना चाहते हैं, तो यह मेरे लिए एक अद्भुत आश्चर्य था.”
उन्होंने आगे कहा, “आज के समय में, जब हर तरह के गाने बन रहे हैं, मुझे यह देखकर बेहद खुशी होती है कि फिल्म निर्माता हमारी मिट्टी और हमारी परंपराओं से जुड़े संगीत को महत्व दे रहे हैं. यह लेखक, निर्माता और निर्देशक के लोक संगीत के प्रति अगाध सम्मान को दर्शाता है.”
इस गाने का संगीत वेटरन संगीतकार ललित पंडित ने दिया है. शरद मेहरा की क्यूरियस आइज सिनेमा ने इस गाने का निर्माण किया है. ‘मन्नू क्या करेगा’ फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें प्रेम और संघर्ष की मार्मिक कहानी है.
–
जेपी/जीकेटी
You may also like
बुरी नजर से परेशान है घर? जानिए इसके 5 संकेतˈ और इसके तुरन्त असरदार समाधान
इस गांव में ज्यादातर लोगों की गायब है एक-एक किडनीˈ खाने की प्लेट से जुड़ी है वजह
सहदेवी: खेतों में उगने वाली ये जड़ी-बूटी है लिवर कीˈ संजीवनी! इसके 36 फायदे जानकर आप आज से ही इसका काढ़ा बनाना शुरू कर देंगे
क्या सिर्फ अंगूठा लगवाकर कोई आपकी संपत्ति पर कब्जा करˈ सकता है? जानिए वसीयत दस्तावेज़ और गवाहों से जुड़े जरूरी कानूनी तथ्य
ऑटो ड्राइवर ने पहले लड़की को अगवा किया फिर बनायाˈ हवस का शिकार प्राइवेट पार्ट में डाले ब्लेड और पत्थर