मऊ, 25 सितंबर . केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने डाक विभाग के एक अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना पोस्ट ऑफिस में तैनात मेल ओवरसीयर के खिलाफ की गई.
अधिकारी पर 10,000 रुपए की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने का आरोप है.
सीबीआई ने इस मामले में Thursday को केस दर्ज किया और उसी दिन कार्रवाई करते हुए मेल ओवरसीयर को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी एक जाल बिछाकर की गई, जिसमें आरोपी को शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया.
शिकायतकर्ता ग्रामिण डाक सेवक ब्रांच पोस्ट मास्टर हैं, जो कि ब्रांच ऑफिस बंदिकला, सब ऑफिस मोहम्मदाबाद गोहना, आजमगढ़ डिवीजन, जिला मऊ में कार्यरत हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने एक महीने की छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसे ऑनलाइन मैसेज के माध्यम से स्वीकृत कर दिया गया था.
हालांकि, इसके बावजूद सब डिविजनल इंस्पेक्टर (एसडीआई) ने छुट्टी को स्वीकृति देने और ड्यूटी से मुक्त करने के बदले में 10,000 रुपए की अवैध मांग की. यह रकम शिकायतकर्ता से मेल ओवरसीयर के माध्यम से मांगी गई थी.
शिकायतकर्ता ने इस अनुचित मांग की सूचना सीबीआई को दी, जिसके बाद टीम ने मेल ओवरसीयर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया. तय योजना के तहत, जैसे ही मेल ओवरसीयर ने 10,000 रुपए की रिश्वत ली, सीबीआई ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.
सीबीआई ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जल्द ही संबंधित न्यायालय में पेश किया जाएगा. मामले की आगे की जांच जारी है.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
यश की अगली फिल्म होगी साइंस-फिक्शन थ्रिलर? तमिल डायरेक्टर पीएस मिथ्रन संग चल रही बात, 2026 में शुरू होगी शूटिंग!
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के भूगोल वाले बयान पर बोली पाकिस्तान की सेना
देवर की शर्मनाक हरकत, भाभी ने पहले` दबाया मामला, बेटी की इज़्ज़त लगी दांव पर, दर्दनाक कहानी सुनकर रूह कांप जाएगी, पटना में शर्मसार करने वाली वारदात
कानपुर में मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बीमार, फूड पॉइजनिंग की आशंका
तेजी से घटाना हो वजन या रखना हो डाइजेशन मजबूत, योगा एक्सपर्ट ने बताया एक आसान, मोम के जैसे पिघलेगी चर्बी