New Delhi, 5 सितंबर . गुयाना अमेजन वॉरियर्स ने Friday को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 (सीपीएल) का 21वां मुकाबला अपने नाम किया. इस टीम ने बारबाडोस रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से जीत दर्ज की.
इस जीत के बाद गुयाना अमेजन वॉरियर्स प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. टीम ने पांच में से तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं, 5 में से चार मैच गंवाने के बाद बारबाडोस रॉयल्स सबसे निचले स्थान पर है. टीम का एक मुकाबला बेनतीजा रहा था.
केनिंग्टन ओवल में खेले गए इस मुकाबले की बात करें, तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी रॉयल्स ने छह विकेट खोकर 165 रन बनाए. क्विंटन डी कॉक और ब्रैंडन किंग की सलामी जोड़ी ने 3.3 ओवरों में 26 रन की साझेदारी की. क्विंटन महज दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए, जबकि किंग ने 27 गेंदों में 39 रन की पारी खेली.
यह टीम 69 के स्कोर तक अपने पांच विकेट गंवा चुकी थी. यहां से वैन डेर डूसन ने कप्तान रोवमैन पॉवेल के साथ छठे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करते हुए टीम को चुनौतीपूर्ण स्थिति तक ला दिया. डूसन 37 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पॉवेल ने 28 गेंदों में छह छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन बनाए.
विपक्षी खेमे से गुडाकेश मोती ने चार ओवरों में महज 16 रन देकर सर्वाधिक दो शिकार किए.
इसके जवाब में वॉरियर्स ने दो गेंदें शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया. टीम 30 रन तक अपने चार बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी.
यहां से शाई होप ने ड्वेन प्रिटोरियस के साथ पांचवें विकेट के लिए 89 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाल लिया. प्रिटोरियस 34 गेंदों में 53 रन बनाकर आउट हुए. उनकी इस पारी में चार छक्के और दो चौके शामिल थे.
इसके बाद शाई होप ने 49 गेंदों में 62 रन की नाबाद पारी खेलते हुए मुकाबला टीम के नाम किया. रॉयल्स की ओर से ईथन बॉश ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके, जबकि रेमन सिमंड्स ने दो शिकार किए.
–
आरएसजी
You may also like
फर्जी आईएएस अधिकारी का साथी गिरफ्तार
पानीपत में खेत से मोटर व केबल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
जींद : बाढ़ से हुए नुकसान की गिरदावरी करवाकर सरकार जल्द दे मुआवजा : हुड्डा
नेपाल के किसानों ने किया जींद का दाैरा, कृषि कार्यों पर हुई चर्चा
हिमाचल में बारिश का कहर, अबतक 360 मौतें, चार हाईवे और 1087 सड़कें बंद, फिर भारी बारिश का अलर्ट