Patna, 7 सितंबर . बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने महिलाओं को रोजगार देने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए Chief Minister महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है. इसके तहत महिलाओं को पहले 10,000 रुपए दिए जाएंगे.
Chief Minister नीतीश कुमार ने महिलाओं के आवेदन लेने की प्रक्रिया, शहरी क्षेत्र की महिलाओं के लिए विशेष ऑनलाइन पोर्टल और जागरूकता अभियान की शुरुआत की.
इसके तहत Chief Minister नीतीश कुमार ने जागरूकता अभियान के तहत 250 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार्यक्रम में दोनों उपChief Minister सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ ही मंत्री विजय चौधरी, जीवेश कुमार और श्रवण कुमार भी मौजूद रहे.
इस योजना के तहत राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए सरकार पहले 10,000 रुपए की आर्थिक सहायता देगी. इसके बाद महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के बाद आकलन कर दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दी जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया डीबीटी के माध्यम से होगी, ताकि पैसा सीधे लाभुक के खाते में पहुंचे और पारदर्शिता बनी रहे.
इस योजना के तहत महिलाओं को अपने मनपसंद रोजगार की शुरुआत करने में आर्थिक मदद और प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस योजना को लेकर नीतीश कुमार ने हाल ही में घोषणा की थी.
उपChief Minister सम्राट चौधरी ने इस कार्यक्रम को लेकर social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हर घर की महिला को 10,000 से 2 लाख रुपए. Chief Minister महिला रोजगार योजना से बिहार के हर घर में महिलाओं के पास होंगे स्वरोजगार के अवसर. एनडीए सरकार 10,000 से 2 लाख रुपए तक की मदद देगी.”
इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद Chief Minister नीतीश कुमार सीवान रवाना हो गए. वे सीवान में 558 करोड़ रुपए की योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेंगे. Chief Minister जीविका दीदी से भी मिलेंगे और लाभुकों के चेक का वितरण करेंगे और संवाद कार्यक्रम में भी भाग लेंगे.
–
एमएनपी/एबीएम
You may also like
मध्य प्रदेश में प्रेम कहानी का खौफनाक मोड़: युवती ने प्रेमी को किया बंधक
Chandra Grahan 2025 : चन्द्रग्रहण में कहीं दिखा ब्लडमून का अद्भुत नजारा तो कहीं बादल बने किरकिरी
लाल मिर्च पाउडर की शुद्धता जांचने के आसान तरीके
हॉकी इंडिया के लिए लकी रहा बिहार, 8 साल बाद बना एशिया कप का चैंपियन, कोरिया को 4-1 से मात
अफगानिस्तान को हराकर पाकिस्तान ने टी20 त्रिकोणीय सीरीज जीती, मोहम्मद नवाज रहे हीरो