वाशिंगटन, 4 नवंबर . अमेरिका में शटडाउन की स्थिति एक महीने से भी ज़्यादा समय से चल रही है. इसका असर अब हवाई अड्डों पर साफ दिखने लगा है. कर्मचारियों की कमी के कारण उड़ानों में देरी और सुरक्षा जांच की लंबी लाइनें बढ़ती जा रही हैं.
पिछले सप्ताहांत स्थिति और खराब हो गई. सिर्फ़ Sunday को ही पूरे अमेरिका में पांच हज़ार से ज़्यादा उड़ानें देर से चलीं.
Monday को व्हाइट हाउस ने इसके लिए डेमोक्रेट नेताओं को जिम्मेदार बताया और कहा कि उनकी राजनीति की वजह से आम लोग परेशान हो रहे हैं. वहीं डेमोक्रेट दल का कहना है कि Government और President गलत आरोप लगा रहे हैं.
शटडाउन कब खत्म होगा, यह तय नहीं है. ऐसे में यातायात विभाग ने चेतावनी दी है कि आगे और उड़ानें देर से चलेंगी या रद्द भी हो सकती हैं.
हवाई यातायात नियंत्रक को भी बिना वेतन के काम करना पड़ रहा है. परिवहन सचिव शॉन डफी ने कहा कि इन कर्मचारियों पर वित्तीय बोझ बढ़ रहा है और यदि यही स्थिति जारी रही तो कई लोग नौकरी छोड़ने पर मजबूर हो जाएंगे. उन्होंने यह भी बताया कि देश में पहले से ही लगभग 2,000 से 3,000 नियंत्रकों की कमी है.
फ्लाइटअवेयर के आंकड़ों के अनुसार, Monday दोपहर तक 2,530 से ज्यादा उड़ानें देरी से चल रही थीं और 60 से ज़्यादा रद्द कर दी गई थीं.
Monday दोपहर तक ढाई हज़ार से अधिक उड़ानें देर से चलीं और साठ से ज़्यादा रद्द करनी पड़ीं. मुख्य हवाई अड्डों पर इसका सबसे ज्यादा असर देखने के लिए मिला. हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच भी प्रभावित हुई है. लोगों को सिक्योरिटी लाइन में तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. इसी तरह कई अन्य बड़े शहरों के हवाई अड्डों में भी इंतजार का समय बढ़ गया है.
रिपब्लिकन दल डेमोक्रेट पर गैरकानूनी प्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा देने की मांग करने का आरोप लगा रहा है, जिसे डेमोक्रेट्स गलत बता रहा है. डेमोक्रेट नेताओं का कहना है कि वे तो केवल अमेरिकी नागरिकों के लिए पहले से जारी स्वास्थ्य लाभ में की गई कटौती वापस करवाना चाहते हैं.
–
एएस/
You may also like

पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची भारत की चैंपियन टीम, वर्ल्ड कप जीतने के बाद की मुलाकात... व्हीलचेयर पर पहुंची प्रतिका रावल

भारत-न्यूजीलैंड एफटीए पर चल रही बातचीत से व्यापार, निवेश और इनोवेशन के संबंधों को बढ़ाने का रास्ता खुलेगा : पीयूष गोयल

AUS vs IND 4th T20: क्या पूरी तरह फिट हो गए हैं Nitish Kumar Reddy? टीम इंडिया के कोच ने खुद दिया जवाब

गुजरात आने वाले टूरिस्ट अब आसानी से छलका पाएंगे जाम, मोबाइल एप से कुछ मिनटों में मिलेगा शराब परमिट

India-Russia Deal Vs US: अमेरिका को बड़ा झटका...भारत ने अपने भरोसेमंद दोस्त से पहली बार कर ली ऐसी पक्की डील, चीन-पाकिस्तान भी टेंशन में




