Patna, 6 नवंबर . भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि बिहार की जनता एनडीए के पक्ष में वोट कर रही है और एक बार फिर एनडीए की Government बनने वाली है, क्योंकि बिहार की जनता ने बहुत नजदीक से जंगलराज का दौर देखा है. अब बिहार की जनता विकास करने वाली Government के साथ जाने का मन बना चुकी है.
भाजपा नेता ने Patna में से बातचीत करते हुए चुनाव आयोग की तारीफ की और कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पहले चरण के लिए मतदान संपन्न हुआ.
रोहन गुप्ता ने कहा कि बिहार चुनाव से ठीक पहले राहुल गांधी का दिल्ली जाकर Haryana की बातें करना इस बात का सबूत है कि उन्हें अब बिहार से कोई उम्मीद नहीं बची है. बिहार की जमीनी हकीकत उन्हें मालूम नहीं है. उन्हें बस वही मालूम है जो उनके दरबारी बताते हैं. बिहार की नारी शक्ति ने आज साफ कर दिया है कि जो घर संभाल सकती है, वह लोकतंत्र की दिशा भी तय कर सकती है. हर बूथ पर महिलाओं की भारी मौजूदगी यह संदेश दे रही है कि वे सुशासन, सुरक्षा और स्थिरता के पक्ष में खड़ी हैं और जंगलराज की वापसी के खिलाफ एकजुट हैं. बिहार की नारी शक्ति एनडीए के साथ है, जंगलराज के खिलाफ है.
भाजपा नेता ने राहुल गांधी के Haryana चुनाव का मुद्दा उठाने पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में चुनाव हारने का डर अभी से दिखाई दे रहा है. वोट चोरी के मुद्दे में कोई दम नहीं है. एसआईआर की बात करते हैं, लेकिन बिहार में विरोध करते हैं. आज आप देख लीजिए कि एसआईआर के बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. जनता ने मन बना लिया है कि भ्रम फैलाने वाले लोगों को इस चुनाव में बहुत पीछे की ओर ले जाएंगे.
भाजपा नेता रोहन गुप्ता ने कहा कि राजद को देर से समझ आया कि वोट चोरी के नाम पर राहुल गांधी के साथ जो यात्रा निकाली, उससे उनकी लुटिया ही डूब गई है, क्योंकि जो मुद्दा नहीं है, उस पर जनता को कितना मूर्ख बनाएंगे.
एसआईआर के बाद शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हो रहा है. वोट चोरी के नाम पर जनता उन्हें वोट नहीं दे रही है. बिहार की जनता ने अपना निर्णय ले लिया है.
राहुल गांधी की जेन-जी वाली राजनीति नहीं चलने वाली है. जेन जी ने बिहार में विकास देखा है और परिवार से जंगलराज के दौर के बारे में सुना है. बिहार का जेन जी एक भी वोट नहीं देगा. जेन जी को कट्टा नहीं चाहिए, जेन जी को विकास चाहिए, उसे अपना राज्य देश के टॉप-3 राज्यों में चाहिए.
उन्होंने कहा कि परिवारवाद जंगलराज का प्रतीक है. राजद-कांग्रेस परिवार के नाम पर जनता को मूर्ख बनाने का काम करते हैं. बिहार परिवारवाद से आगे निकल चुका है. जनता वोट नहीं करेगी.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

गोवर्धन पूजा के दिन थाली में रखे मंगलसूत्र को प्रसाद समझकर निगल गया बैल, 14 दिनों तक पेट में रहा, फिर क्या हुआ?

किसी भी पात्र मतदाता को मतदान से नहीं किया जाएगा वंचित: कुनाल घोष

'प्यार सिर्फ त्याग का नाम नहीं', सुम्बुल तौकीर के लिए इश्क की परिभाषा अलग

Who is K Gopika: कौन हैं के. गोपिका, जो JNU छात्र संघ की उपाध्यक्ष चुनी गईं, एबीवीपी कैंडिडेट को दी मात

नया फ़ोन खरीदने का है प्लान? बस कुछ दिन और रुकिए, आ रहा है स्मार्टफोन का 'बाप'




