बीजिंग, 23 अक्टूबर . 14वीं चीनी राष्ट्रीय जन प्रतिनिधि सभा की स्थायी कमेटी का अठारहवां पूर्णधिवेशन 24 अक्टूबर को पेइचिंग में शुरू होगा.
इस पूर्णधिवेशन में साइबर सुरक्षा कानून संशोधन के मसौदे की समीक्षा जारी रहेगी. कृत्रिम बुद्धिमत्ता द्वारा लाए गए जोखिमों और चुनौतियों का सामना करते हुए, इस संशोधन के मसौदे की दूसरी समीक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता की सुरक्षा और विकास को बढ़ावा देने के लिए सामग्री को जोड़ा गया है, ताकि लाभकारी, सुरक्षित और निष्पक्ष दिशा में चीन की कृत्रिम बुद्धिमत्ता के स्वस्थ और व्यवस्थित विकास को आगे बढ़ाया जा सके.
2016 में लागू किया गया साइबर सुरक्षा कानून साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक बुनियादी कानून है. इसके कार्यान्वयन के बाद से, साइबर-शक्ति निर्माण की रणनीति को गहराई से बढ़ावा दिया गया है और साइबर सुरक्षा कार्य को लगातार मजबूत किया गया है. साथ ही, कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी नई तकनीकों के विकास ने नेटवर्क सुरक्षा के लिए नई चुनौतियां भी पेश की हैं. साइबर अपराध अभी भी लगातार हो रहे हैं और नई विशेषताएं दिखा रहे हैं.
इस बार समीक्षा के लिए प्रस्तुत साइबर सुरक्षा कानून संशोधन का मसौदा विशेष रूप से संशोधित और बेहतर किया गया है, ताकि कृत्रिम बुद्धिमत्ता शासन की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके और विकास को बढ़ावा दिया जा सके.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
ऋषिकेश में भारत का पहला कांच का पुल हो रहा तैयार, जानिए क्या है इसकी खासियत
Awards to SBI: SBI बना दुनिया का बेस्ट कंज्यूमर बैंक, दो बड़े अवॉर्ड से सम्मानित, जानें किसने दिए ये खिताब
Mitchell Marsh: 'मै बियर पीऊँगा, भारत एक..', जीत के बाद कप्तान मिचेल मार्श ने बयान देकर जीता 100 करोड़ भारतीय का दिल
सेल में पुराना iPhone तो नहीं खरीद बैठे? मॉडल नंबर में छिपे हैं बड़े राज, समझें बारीकी
पवन सिंह की पत्नी ज्योति अकेली फंस गईं चुनाव में, पैसे नहीं प्रचार के लिए, QR कोड डालकर मांग ली भीख जैसी मदद!