भुवनेश्वर, 25 सितंबर . कांग्रेस विधायक और Odisha विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता राम चंद्र कदम ने दावा किया है कि Odisha में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए चल रही योजनाओं में बड़ी गड़बड़ी और फंड की हेराफेरी हो रही है. इस मामले को लेकर राम चंद्र कदम ने राज्य के Chief Minister मोहन चरण माझी को पत्र लिखकर तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है.
राम चंद्र कदम ने अपने पत्र में हाल ही में जारी कैग रिपोर्ट का हवाला दिया है, जिसमें Odisha की इंटीग्रेटेड ट्राइबल डेवलपमेंट एजेंसी (टीआईडीए) के अधीन कार्यरत असिस्टेंट इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर पर धन की हेराफेरी और वित्तीय अनियमितता के गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
उन्होंने लिखा, “ये फंड समाज के सबसे वंचित तबकों के उत्थान और कल्याण के लिए होते हैं. इनका इस तरह से दुरुपयोग करना न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि इससे Government और प्रशासन में जनता का भरोसा भी टूटता है.”
कदम ने Chief Minister से अपील की है कि वे इस मामले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समयबद्ध जांच करवाएं, ताकि दोषियों को सजा मिले और गलत तरीके से खर्च की गई राशि की वसूली की जा सके. साथ ही, उन्होंने वित्तीय निगरानी व्यवस्था को और सशक्त करने के लिए तत्काल सुधारात्मक कदम उठाने की भी बात कही.
कदम ने मांग की है कि इस पूरे मामले में जो भी जांच हो और जो कदम उठाए जाएं, उसकी जानकारी सार्वजनिक तौर पर साझा की जाए ताकि जनता का विश्वास दोबारा कायम हो सके.
उन्होंने कहा कि एसटी/एससी समुदायों के कल्याणकारी योजनाओं में घोटाला इन समुदायों के विश्वास के साथ धोखा है. Government की जिम्मेदारी है कि ऐसे मामलों पर कठोर कदम उठाकर न्याय, जवाबदेही और समावेशी विकास सुनिश्चित करे.
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
मुंबई यूथ कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष नियुक्त हुईं जीनत शबरीन
भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भूटान के पीएम सेरिन तोबके से की मुलाकात, जलविद्युत और व्यापार पर हुई चर्चा
4 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Google Chrome और Firefox यूजर्स के लिए सुरक्षा चेतावनी: तुरंत अपडेट करें
पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले TRF पर बड़ा एक्शन, श्रीनगर में उसके आका सज्जाद गुल की 2 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क