New Delhi, 20 सितंबर . पूर्व जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने Saturday को कहा कि एच-1बी वीजा पर 1,00,000 डॉलर की सालाना फीस लगाने का अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप का फैसला अमेरिका में ही इनोवेशन के लिए एक बाधा बनेगा जबकि इससे भारतीय आईटी और टेक कंपनियों को फायदा होगा.
दरअसल, एच-1बी वीजा को लेकर अमेरिका President डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लिया गया नया फैसला अमेरिका में काम करने वाले भारतीय टेक पेशेवरों और बड़ी टेक कंपनियों के लिए एक बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.
इस बीच कांत ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “डोनाल्ड ट्रंप की 1 लाख डॉलर की एच-1बी फीस अमेरिका में इनोवेशन को कम करेगी और India की ग्रोथ को बढ़ाएगी. अमेरिका ग्लोबल टैलेंट के लिए दरवाजे बंद कर, लैब्स, पेटेंट, इनोवेशन और स्टार्टअप की नेक्स्ट वेव को India में बैंगलोर, हैदराबाद, पुणे और गुड़गांव की ओर धकेल रहा है.”
उन्होंने आगे कहा कि India के बेहतरीन डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक और इनोवेटर को विकसित India के लक्ष्य में देश के विकास और प्रगति में योगदान देने का मौका मिलेगा.
उन्होंने कहा, “अमेरिका का नुकसान, India का फायदा होगा.”
उद्यमी और निवेशक कुणाल बहल ने कहा कि नए एच-1बी वीजा नियमों के कारण, बहुत सारे प्रतिभाशाली लोग India वापस आने वाले हैं.
उन्होंने लिखा, “शुरुआत में अपना बेस बदलना मुश्किल होगा, लेकिन India में इतने सारे अवसरों को देखते हुए यह उनके लिए फायदेमंद होगा. India में प्रतिभा की क्षमता तेजी से बढ़ रही है.”
ट्रंप की नई घोषणा के अनुसार, अब हर आवेदन के लिए प्रति वर्ष 1,00,000 डॉलर की फीस देनी होगी. यह वीजा प्रोग्राम के दुरुपयोग को रोकने और अमेरिका में घरेलू कर्मचारियों को नौकरी पर रखने को बढ़ावा देने की कोशिश है.
Friday को व्हाइट हाउस में घोषणा पर हस्ताक्षर करते हुए, ट्रंप ने कहा कि इसका मकसद अमेरिकी कर्मचारियों को नौकरी देना है.
ट्रंप ने आगे कहा, “हमें कर्मचारियों की जरूरत है. हमें अच्छे कर्मचारी चाहिए और इस नए कदम से यह सुनिश्चित हो सकेगा.”
वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने भी इस कदम का बचाव करते हुए कहा कि इस नीति से कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को नौकरी पर रखने से रोका जाएगा.
–
एसकेटी/
You may also like
Skin Care Tips- क्या स्किन को खूबसूरत बनाना चाहते है, तो इस जूस का करें सेवन
काले और जहरीले सांप के बराबर` होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा
General Knowledge- भारत ने मुगलों द्वारा बनाई गई सबसे महंगी चीज क्या हैं, आइए जानें
Stocks in News 22 September 2025: YES Bank का 16000 करोड़ का विदेशी दांव, IT कंपनियों पर दबाव, GRSE, Lupin और Redington भी खबरों में
Asia Cup 2025: भारत ने फिर से पाक को चटाई धूल, हार्दिक पांड्या ने बना डाला है ये बड़ा रिकॉर्ड