नरवाना, 12 अगस्त . हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने विपक्ष पर करारा हमला बोला है. उन्होंने ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर कांग्रेस की आलोचना की. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की लहर नहीं थी तो ‘वोट चोरी’ कैसे हुई.
हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने एक कार्यक्रम के दौरान जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने तंज कसते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला के बयान पर तीखा पलटवार किया.
उन्होंने कहा कि सुरजेवाला Sunday को दिल्ली में कह रहे थे कि राहुल गांधी गिरफ्तार होंगे क्योंकि भाजपा ने ‘वोट चोरी’ किए हैं, लेकिन जब उनके पास वोट ही नहीं थे, तो चोरी क्या करेंगे? उन्होंने जनता से पूछा कि आपके गांव में कांग्रेस की लहर थी क्या? जब कांग्रेस की लहर नहीं थी तो वोट चोरी कैसे हुई.
उन्होंने विपक्ष पर ईवीएम को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर मशीन खराब थी, तो फिर कुमारी सैलजा कैसे जीत गईं? सच यह है कि जब हार पक्की दिखती है तो कांग्रेस बहानेबाजी शुरू कर देती है.
उन्होंने यह भी कहा कि सांसद बनने के एक साल बाद भी कुमारी सैलजा किसी गांव में नहीं आईं, न ही जनता के सुख-दुख में शामिल हुईं. पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह और उनके बेटे पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह को घेरते हुए बेदी ने कहा कि बड़नपुर और सुंदरपुर गांव के लोगों के साथ बड़ा धोखा हुआ, लेकिन अब जनता के संघर्ष से दोनों गांवों की तहसील वापस मिल चुकी है.
मंत्री ने चेतावनी दी कि नरवाना वालों से कोई पंगा लेगा, तो वनतीजा भुगतेगा. बेदी ने याद दिलाया कि चुनाव में उन्होंने वादा किया था कि उचाना तहसील से गांव सुंदरपुर और बड़नपुर को नरवाना में लाएंगे और हरियाणा में सिर्फ दो ही जगह बदलाव हुए हैं, सुंदरपुर और बड़नपुर, जो जनता की जीत का सबूत हैं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
महाराष्ट्र के जलगांव हत्याकांड में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया
ट्विंकल खन्ना ने किया 'तम्मा तम्मा' पर डांस, उड़ाया खुद का मजाक- 'माधुरी बनने की कोशिश में संजय दत्त जैसी लग रही हूं'
DRDO Guest House Manager Arrested : आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर जैसलमेर से गिरफ्तार
तेजस्वी यादव का आरोप: चुनाव आयोग BJP को दे रहा मतदाता धोखाधड़ी में साथ
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!