New Delhi, 25 सितंबर . दिल्ली Police ने स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच शुरू की है. इसी बीच, नया खुलासा यह हुआ है कि चैतन्यानंद ने लड़कियों के बाथरूम के बाहर cctv कैमरे लगवाए थे, लेकिन बाद में सभी फुटेज डिलीट कर दिए गए. Police अब डीवीआर से फुटेज रिट्रीव करने की कोशिश कर रही है.
First Information Report के अनुसार, एक पीड़ित छात्रा ने बताया कि अक्टूबर 2024 में एडमिशन के बाद दीपावली से पहले चैतन्यानंद से उसकी पहली मुलाकात हुई. इस दौरान स्वामी ने उसे अजीब नजरों से देखा और डिमोटिवेट करने वाली बातें की. होली के अवसर पर सभी छात्राओं को लाइन में खड़ा कर स्वामी को सबसे पहले रंग लगाने का आदेश दिया गया. होली के बाद चैतन्यानंद ने छात्रा को अपने ऑफिस बुलाकर जबरन वीडियो रिकॉर्डिंग की और आपत्तिजनक बातें कही.
दिसंबर 2024 में होस्टल की सीढ़ियों से गिरने के बाद छात्रा को हेयरलाइन फ्रैक्चर हुआ. आरोप है कि चैतन्यानंद ने एक्स-रे रिपोर्ट भेजने के बहाने छात्रा को अपने निजी मोबाइल नंबर पर संपर्क करने को कहा. इसके बाद उन्होंने छात्रा को अनुचित मैसेज भेजने शुरू किए. मैसेज का जवाब न देने पर छात्रा को नोटिस और मार्क्सशीट में नंबर काटने की धमकी दी गई.
इसी तरह, मार्च 2025 में चैतन्यानंद ने नई बीएमडब्ल्यू कार की पूजा के बहाने छात्राओं को बुलाया और देर रात एक छात्रा को निजी तौर पर मिलने के लिए मैसेज किया.
First Information Report में जिक्र है कि जून 2025 में ऋषिकेश यात्रा के दौरान चैतन्यानंद ने छात्राओं को असामान्य समय पर बुलाया और उनके साथ छेड़छाड़ की. विरोध करने वाली छात्राओं को परीक्षा में बैठने से रोका गया और उनके नंबर काटे गए. इतना ही नहीं, स्वामी ने छात्राओं के माता-पिता से संपर्क रोकने के लिए उनके मोबाइल फोन में माता-पिता के नंबर ब्लॉक कर दिए. एक छात्रा ने आरोप लगाया कि स्वामी ने उसे धमकी दी कि उसके भाई को हल्द्वानी के एसपी के जरिए उठवा देंगे.
छात्राओं ने इंस्टीट्यूट की कर्मचारियों श्वेता, भावना और काजल पर चैतन्यानंद का साथ देने का आरोप लगाया है. इन कर्मचारियों ने कथित तौर पर छात्राओं से जबरन चैट डिलीट करवाईं और माफी का मेल लिखवाया.
Police सूत्रों के मुताबिक, फिलहाल मामले की जांच के तहत अलग-अलग राज्यों में रेड भी जारी की गई है और गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए जा रहे हैं.
इसके अलावा, मठ की जमीन पर बने होस्टल में 75 लड़कियों के रहने की व्यवस्था थी, लेकिन वर्तमान में होस्टल खाली है क्योंकि सभी छात्राएं अपने-अपने घर लौट चुकी हैं. इसके अलावा, Police उस बीएमडब्ल्यू कार की तलाश कर रही है, जिसका जिक्र पीड़ित छात्राओं ने शिकायत में किया.
–
डीसीएच/जीकेटी
You may also like
बिहार चुनाव: कांग्रेस की 'वोट चोरी' पिच को 'घुसपैठ' के बारे में बताकर काउंटर करेगी बीजेपी
VLF Mobster 135 या TVS Ntorq 125...जानिए राइडर्स के लिए कौन बेहतर? खरीदने से पहले जानें संभावित कीमत और फीचर्स
TV इंडस्ट्री में मातम! 'वीर हनुमान' एक्टर वीर शर्मा और उनके भाई की मौत, आग में दम घुटने से बच्चों ने गंवाई जान
मछुआरों की आय दोगुनी करने की दिशा में कदम, बिहार सरकार ने शुरू की “नाव एवं जाल पैकेज वितरण योजना”
मथुरा में महिला पुलिस टीम ने किया पहला शॉर्ट एनकाउंटर, लुटेरा राकेश कुमार गिरफ्तार