भागलपुर, 24 मई . ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता की चर्चा देश-दुनिया में हो रही है. बिहार के भागलपुर के ‘मैंगों मैन’ नाम से मशहूर किसान अशोक चौधरी ने नई किस्म के आम का नाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर ‘सिंदूर आम’ रखा है.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से भारतीय किसान भी गौरवान्वित हैं. उसी कड़ी में बिहार के मैंगो मैन अशोक चौधरी ने अपने बागान ‘मधुबन’ में एक विशेष आम का नामकरण कर दिया है. उनके बाग़ान में रंग-बिरंगे आमों की भरमार है. उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम पर आम बगीचे में हुई आम की नई पैदावार का नाम ‘सिंदूर आम’ रखा है. अब उनकी ख्वाहिश है कि वह ‘सिंदूर आम’ का स्वाद प्रधानमंत्री मोदी और भारतीय सेना के अधिकारियों को चखाएं.
अशोक चौधरी ने समाचार एजेंसी को बताया, “साल 2014 में जब नरेंद्र मोदी पहली बार देश के प्रधानमंत्री बने, तो उनके नाम पर पहली बार हमने मोदी-1 आम की पैदावार की. वह आम बहुत मीठा है. यह मालदा आम से आकार में बड़ा और काफी छोटी गुठली वाला है. काफी लोगों ने मोदी-1 आम को अपने बगीचों में लगाया है.”
उन्होंने बताया, “दूसरी बार जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो मोदी-2 के नाम से आम की किस्म इजाद की. यह विदेशी नस्ल के पौधे के साथ क्रॉस करके बना है. मोदी-2 छोटा पौधा है. वहीं, तीसरी बार जब पीएम मोदी 2024 में सत्ता में वापसी की तो हमने मोदी-3 की पैदावार की. यह भी काफी मीठा और स्वादिष्ट है.”
चौधरी ने बताया, “हाल ही में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद मैंने सिंदूर नाम से आम की किस्म इजाद की. यह आम की एक बहुत अच्छी वेराइटी है. इस आम का रंग बाहर से भी और अंदर से भी सिंदूरी है. इस आम में बहुत मिठास है. मैं चाहता हूं कि ‘सिंदूर आम’ सभी लोग चखें. वहीं, मेरे दिल में सेना के लिए बहुत सम्मान है, इसलिए हम सेना के अधिकारियों को भी इसे खिलाना चाहते हैं.”
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
Aaj Ka Panchang, 25 May 2025 : आज मास शिवरात्रि व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय
संस्कारी चोर! तिलक लगाकर मंदिर में पहुंचा, भगवान को प्रणाम कर चरणों से उठा ले गया दान, CCTV में कैद हुई अनोखी चोरी
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
आज के स्कूल असेंबली समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल और व्यापार की प्रमुख खबरें
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...