New Delhi, 6 अगस्त . भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी के काफिले पर पथराव की घटना पर कहा कि अगर उनके साथ उनके सुरक्षाकर्मी नहीं होते तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.
Wednesday को से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि यह पहली बार नहीं है, जब हमारे विधायकों और नेताओं पर हमला हुआ है. इससे पहले भी हमारे तीन विधायकों के साथ मारपीट की गई थी. इसी सिलसिले में सुवेंदु अधिकारी ने 60 विधायकों के साथ इलाके का दौरा करने की अनुमति मांगी थी. शुरुआत में पुलिस ने अनुमति नहीं दी थी, लेकिन बाद में अदालत के आदेश के आधार पर सुवेंदु अधिकारी पांच विधायकों के साथ उस जगह गए, जहां पर जानलेवा हमला किया गया.
भाजपा सांसद ने दावा किया कि अगर उनके पास सुरक्षा के जवान (सीआईएसएफ) नहीं होते तो वह जीवित नहीं बचते.
भाजपा सांसद ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि जिस राज्य में नेता विपक्ष को स्वतंत्र तौर पर घूमने की आजादी नहीं है, वहां आम जनता का क्या हाल होगा. राजनीति दल कैसे वहां पर टिके हुए हैं, यह समझने वाली बात है.
समिक भट्टाचार्य ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेताओं कल्याण बनर्जी और महुआ मोइत्रा के बीच चल रही कथित आपसी लड़ाई को टीएमसी का आंतरिक मामला बताया.
उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी और पश्चिम बंगाल की जनता को इस मुद्दे में कोई रुचि नहीं है. भट्टाचार्य ने कहा कि यह टीएमसी का निजी मसला है और इसे दोनों नेताओं को आपस में बातचीत कर सुलझा लेना चाहिए.
बंगाली और बंग्लादेशी भाषा विवाद पर उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में सभी बांग्ला में बात करते है, इसका यह मतलब थोड़ी है कि उनको भारतीय नागरिकता दे दी जाए.
हाल ही में सीएम ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया था कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सीधे नियंत्रण में दिल्ली पुलिस बंगाली को ‘बांग्लादेशी‘ भाषा बता रही है.
–
डीकेएम/एबीएम
The post भाजपा सांसद समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘सुवेंदु अधिकारी के साथ बड़ी अनहोनी हो सकती थी’ appeared first on indias news.
You may also like
Jokes: बॉस- अगर तुम ये बता दोगे कि मेरी कौन सी आंख नकली है तो मैं तुम्हें 500 रुपये दूंगा... पढ़ें आगे..
एप्पल ने अमेरिका में 100 अरब डॉलर के अतिरिक्त निवेश का किया ऐलान, मैन्युफैक्चरिंग पर होगा फोकस
मुंबई कस्टम्स ने बैंकॉक से आए एक यात्री को किया गिरफ्तार, 14 करोड़ की ड्रग्स बरामद
मध्य प्रदेश सरकार ने फिर आम आदमी की जेब काटी-जीतू पटवारी
Health Tips: अगर आपके मुंह में ये 7 लक्षण दिखें, तो समझ लें बेहद है खतरनाक, तुरंत जाएं अस्पताल