Patna, 12 नवंबर . बिहार विधानसभा चुनाव की सभी 243 सीटों पर मतदान खत्म होने के बाद अब परिणाम का इंतजार है. इसी बीच Wednesday को बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने Patna साहिब स्थित ऐतिहासिक तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज और माता साहिब कौर जी के पावन जोड़े साहिब के दर्शन किए.
Chief Minister ने श्रद्धापूर्वक मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया और राज्य की शांति, समृद्धि और सद्भावना की कामना की.
यह पवित्र जोड़े साहिब सिख इतिहास की अमूल्य धरोहर हैं, जो गुरु गोबिंद सिंह जी की चरण धूलि से पवित्र हुआ है. इसे अत्यंत श्रद्धा और भक्ति भाव से संरक्षित किया गया है और यह सिख आस्था का प्रतीक माना जाता है. Chief Minister नीतीश कुमार का यह दर्शन सिख समुदाय के प्रति उनके सम्मान और सभी धर्मों के बीच सद्भावना का प्रतीक है.
जदयू ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट में लिखा, “Chief Minister नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर जी, Patna साहिब में मत्था टेका और बिहारवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. उक्त अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे.”
एक अन्य पोस्ट में लिखा गया, “सवा लाख से एक लड़ाऊं, चिड़ियन ते मैं बाज तुड़ाऊं, तबै गुरु गोबिंद सिंह नाम कहाऊं. Chief Minister नीतीश कुमार ने तख्त श्री हरमंदिर जी, Patna साहिब में मत्था टेका और प्रदेशवासियों के सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.”
इसके अलावा, सीएम नीतीश कुमार ने Wednesday को ही महावीर मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. पार्टी ने एक पोस्ट में लिखा, “Chief Minister नीतीश कुमार ने आज Patna स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे.”
–
पीएसके/एबीएम
You may also like

आराध्या को जन्मˈ देने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन﹒

रांची के विभिन्न हॉट स्पॉट पर पारंपरिक स्ट्रीट डांस ने मोहा सबका मन

आपके घर मेंˈ चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का अब तक का सबसे रामबाण उपाय﹒

'मैंने नरक देखाˈ है' 100 लाशें दफनाईं अब गवाही देने पहुंचा… पूरा बदन ढका था खुली आंखों से झांक रहा था खौफ﹒

ख़ुद को युवकˈ बताता है इच्छाधारी नाग और करना चाहता है नागिन से विवाह﹒




