सुपौल, 8 नवंबर . केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने Saturday को सुपौल के निर्मली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए Lok Sabha में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे बिहार में घुसपैठियों को बचाने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं.
उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि अगले पांच सालों में यहां के घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने वाला महाठगबंधन बिहार का भला नहीं कर सकता.
अमित शाह ने Chief Minister महिला रोजगार योजना की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार में इस योजना के तहत Government ने महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए भेजे हैं, लेकिन राजद के नेता इसका भी विरोध करते हैं. उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि यह राशि कोई नहीं ले सकता है.
उन्होंने एनडीए Government द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि मिथिलांचल का सम्मान एनडीए Government ने किया है. मैथिली भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया और मैथिली भाषा में संविधान का अनुवाद कराया गया है. इसके अलावा मैथिली पाग पर डाक टिकट जारी किया गया, जबकि Gujarat में शाश्वत मिथिला महोत्सव आयोजित हुआ.
उन्होंने कहा कि एनडीए Government ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को India रत्न दिया और मखाना बोर्ड भी बन रहा है.
उन्होंने राजद के शासनकाल का जिक्र करते हुए कहा कि बिहार के लोग आज भी उस जंगलराज को नहीं भूले हैं. नीतीश कुमार ने उस जंगलराज को समाप्त कर दिया.
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जंगलराज में शाम पांच बजे के बाद माताएं-बहनें और बेटियां घर से बाहर नहीं निकल पाती थीं. मोदी Government आई तो 11 साल में 1 करोड़ 17 लाख माताओं को गैस कनेक्शन दिया, 1.50 करोड़ शौचालय बनाए, 48 लाख से ज़्यादा घर हर गरीब को दिए, और अगले पांच साल में और 50 लाख घर गरीबों को देने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन को विजयी बनाइएगा तो जंगलराज आएगा और एनडीए विकसित बिहार बनाएगा.
इस क्रम में उन्होंने सीतामढ़ी में माता सीता का मंदिर बनाए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि माता सीता की जन्मभूमि को भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से वंदे India ट्रेन द्वारा सीधे जोड़ने का कार्य किया जाएगा.
–
एमएनपी/एसके
You may also like

Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने खोली नीलम की पोल, मृदुल तिवारी का दिखाया 'असली' रूप, फरहाना को निकालेंगे बाहर!

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒




