अगली ख़बर
Newszop

'गद्दी विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं', अखिलेश यादव पर मुख्यमंत्री योगी का तंज

Send Push

गोरखपुर, 21 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने Samajwadi Party के अध्यक्ष और पूर्व Chief Minister अखिलेश यादव पर अयोध्या के दीपोत्सव को लेकर दिए गए बयान के लिए एक बार फिर तीखा हमला बोला है. सीएम योगी ने कहा कि दीपावली पर दीये जलाने के खिलाफ बयान देकर अखिलेश यादव ने साबित कर दिया कि उन्हें अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर, सनातन धर्म, देवी-देवताओं और दीपावली जैसे पर्व-त्योहारों से नफरत है. उनका यह बयान प्रजापति समाज (कुम्हार) का अपमान करने वाला है.

सीएम योगी ने आगे कहा कि गद्दी तो विरासत में मिल सकती है, बुद्धि नहीं. बिना विवेक वाले लोग ही दीपावली का विरोध करते हैं.

सीएम योगी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष पर गोरखपुर विभाग द्वारा आयोजित विचार-परिवार कुटुंब स्नेह मिलन एवं ‘दीपोत्सव से राष्ट्रोत्सव’ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में हुए कार्यक्रम में Chief Minister ने अयोध्या में 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बने मंदिर के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि संघ की सौ वर्ष की यात्रा के कालखंड में असंभव को भी संभव होते देखा गया है.

सीएम योगी ने कहा कि राम मंदिर को लेकर सपा, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग प्रश्न करते थे संघ के स्वयंसेवक दृढ़ संकल्प से कहते थे कि मंदिर जरूर बनेगा. संघ ने बंदिशें झेलीं, स्वयंसेवकों ने लाठी गोली खाई. परिणाम भव्य श्रीराम मंदिर के रूप में सबके सामने है. Chief Minister ने कहा कि जो अयोध्या साढ़े आठ वर्ष पूर्व वीरान थी, अब वहां का भव्य दीपोत्सव नई पहचान बन गया है. इस बार 26 लाख 17 हजार दीये जलाने का नया विश्व रिकार्ड बना है.

उन्होंने कहा कि सपा को दीया जलाने पर भी परेशानी है. सपा प्रमुख कहते हैं कि दीया जलाने की आवश्यकता क्या है, मोमबत्ती जला लेते. उनका यह बयान तिलहन की पैदावार कर दीयों को तेल देने वाले अन्नदाता किसानों और मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हारों का अपमान है. 2017 के पूर्व मिट्टी को लेकर कुम्हारों की पीड़ा को अगर समझा होता तो बबुआ (सपा प्रमुख अखिलेश यादव) बचकाना बयान नहीं देते. उन्हें नहीं मालूम है कि दो करोड़ लोग मिट्टी के दीयों से लेकर बर्तन के कारोबार से जुड़े हुए हैं. मिट्टी के उत्पाद आर्थिक निर्भरता और स्वावलंबन का प्रतीक हैं.

सीएम योगी ने कहा कि अखिलेश को सनातन धर्म के त्योहारों, देवी-देवताओं से नफरत है. अखिलेश, दुर्योधन की मूर्ति लगाने की बात करते हैं, हमनें कहा कि कंस की भी मूर्ति लगवा लो. सपा को रामद्रोही, कृष्णद्रोही और सनातन पर्व द्रोही बताते हुए उन्होंने कहा कि उनकी Government अयोध्या, मथुरा, वृंदावन की आभा चमकाती रहेगी.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रभु राम और कृष्ण को नकारती थी. कांग्रेस ने अदालत में एफिडेविट देकर कहा था कि भगवान राम और कृष्ण मिथक हैं. सपा ने निर्ममता के साथ राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं. आज दुनिया अयोध्या में आकर प्रभु श्रीराम के दर्शन कर अभिभूत हो रही है. पिछले साल 6 करोड़ लोगों ने अयोध्या में प्रभु राम का दर्शन किया. प्रयागराज में महाकुंभ के 66 करोड़ से अधिक लोग साक्षी बने.

Chief Minister ने आगे कहा कि सपा और कांग्रेस के लोग इसमें शुरूआत से ही खोट निकाल रहे थे. Chief Minister योगी ने कहा कि हमारे देश में अंग्रेजी शासन से मोर्चा लेने की चर्चा तो होती है लेकिन Political इस्लाम की चर्चा नहीं होती. Political इस्लाम ने हमारी आस्था पर कुठाराघात किया. हमारे पूर्वजों ने ब्रिटिश और फ्रांस के उपनिवेश के खिलाफ ही लड़ाई नहीं लड़ी, Political इस्लाम को लेकर भी मोर्चा लिया था. वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप के नाम इसमें उल्लेखनीय हैं.

विकेटी/पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें