नूंह, 11 अक्टूबर . करवा चौथ से ठीक पहले नूंह के कुर्थला गांव में शोक की लहर छा गई. उत्तराखंड के हर्षिल आर्मी कैंप के पास 5 अगस्त 2025 को बादल फटने और बाढ़ में लापता हुए 19 वर्षीय अग्निवीर समय सिंह का पार्थिव शरीर Saturday को उनके पैतृक गांव कुर्थला पहुंचा. लगभग दो महीने बाद बरामद उनके शव का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार के दौरान हजारों लोग मौजूद हुए. कांग्रेस विधायक आफताब अहमद, विभिन्न Political दलों के नेता, जिला प्रशासन और सैन्य टुकड़ियां शामिल हुईं. शहीद के सम्मान में नारे गूंजे, और हर आंख नम थी.
समय सिंह अपने माता-पिता के इकलौते बेटे और दो बहनों के सबसे छोटे भाई थे. देश सेवा के जज्बे से प्रेरित होकर वे 30 अक्टूबर 2024 को अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती हुए. प्रशिक्षण के बाद 5 जून 2025 को गांव लौटे और 20 जून को हर्षिल कैंप में तैनात हुए. दुर्भाग्यवश, 5 अगस्त को हर्षिल में बादल फटने से आई बाढ़ में वे लापता हो गए.
उनके पिता दलबीर सिंह स्वयं सेना से रिटायर्ड हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 4 अगस्त की शाम को बेटे से आखिरी बात हुई थी. 7 अगस्त को सेना ने लापता होने की सूचना दी, जिसने परिवार को सदमे में डाल दिया.
दलबीर सिंह ने भावुक होकर कहा कि बेटे को देश सेवा के लिए भेजा था, लेकिन भगवान को कुछ और मंजूर था. उन्होंने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए कहा कि छह महीने की ट्रेनिंग के बाद जवानों को कठिन क्षेत्रों में तैनात करना उचित नहीं. उन्होंने Government से योजना समाप्त करने की अपील की और बताया कि गरीब परिवारों के बच्चे ही मजबूरी में इस योजना में शामिल होते हैं.
अंतिम संस्कार में 14 राइफल राज यूनिट, राजपूताना राइफल्स, और एनएसजी कमांडो यूनिट के अधिकारी शामिल हुए. उजीना गांव के रिटायर्ड सैनिक करण सिंह ने बताया कि डीएनए जांच के बाद समय सिंह के शव की पहचान हुई. उन्होंने शहीद के परिजनों के लिए मुआवजे में वृद्धि की मांग की. विधायक आफताब अहमद ने समय सिंह की शहादत को मेवात की देशभक्ति का प्रतीक बताया और अधिकतम मुआवजे की मांग की.
बता दें कि कुर्थला गांव का इतिहास शौर्य से भरा है. 2015 में लेफ्टिनेंट किरण शेखावत शहीद हुई थीं. समय सिंह का अंतिम संस्कार शहीद किरण शेखावत पार्क में सैन्य सम्मान के साथ हुआ. उनकी शहादत ने गांव की गौरवशाली परंपरा को और मजबूत किया.
–
एससीएच
You may also like
मप्र को ट्रेवल मार्ट में मिले 3665 करोड़ रुपये से भी अधिक के निवेश प्रस्ताव
सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया नया स्पोर्ट्स ब्रांड 'टेन एक्सयू'
पीकेएल-12 : तमिल थलाइवाज को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बनी पुनेरी पल्टन
Kishkindhapuri: OTT पर प्रीमियर की तारीख और कहानी का रोमांच
'कान में सोना और पैर की चांदी...' गहनों के लिए खेत में दराती से बुजुर्ग की हत्या, टॉप्स बेचने निकले तो पकड़ाए