Lucknow, 27 अगस्त . उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने Wednesday को State government पर तीखा हमला बोला और कहा कि एक तरफ अव्यवस्था से गरीब अपनी जान गंवा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार झूठे आंकड़ों और चमकदार तस्वीरों से इनाम बटोरने में लगी है.
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में अजय राय ने कहा कि Lucknow के जानकीपुरम सेक्टर-7 निवासी राजेश कौशल की मौत डायरिया से हुई, जिसका कारण दूषित सीवर युक्त पानी था. राजेश कौशल फेरी करके परिवार चलाते थे, उनकी मौत पूरे सिस्टम की पोल खोलती है. दुर्भाग्य यह है कि सरकार मौत का असली कारण छिपा रही है और भाजपा के किसी नेता ने उनके परिजनों की सुध तक नहीं ली.
अजय राय ने मौके पर तस्वीरें भी दिखाईं, जिनमें नालों का दूषित पानी और लीक होती पाइपलाइन साफ नजर आ रही थी. उन्होंने कहा कि राजधानी Lucknow, जिसे देशभर में स्वच्छता रैंकिंग में तीसरा स्थान मिला है और जो रक्षा मंत्री का संसदीय क्षेत्र है, वहां लोग गंदगी और बीमारियों से मर रहे हैं. यह सरकार की संवेदनहीनता का सबूत है.
कांग्रेस नेता अजय राय ने बेरोजगारी पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि युवा निराश हैं और सरकार तथाकथित ‘कुंभ रोजगार’ जैसे आयोजन करके छलावा कर रही है. वहां बच्चों और युवाओं के सीवी और डिग्रियां कूड़े में पड़ी मिल रही हैं. यह युवाओं के साथ घोर मजाक है.
उन्होंने कहा कि सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) की रिपोर्ट बताती है कि 20-24 वर्ष के युवाओं में श्रम बल भागीदारी दर लगातार गिर रही है. इसका सीधा अर्थ है कि युवा रोजगार मांगना भी छोड़ चुके हैं. आईएलओ की रिपोर्ट भी बताती है कि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी गंभीर रूप से बढ़ रही है. यह सरकार पूरी तरह विफल है. न तो युवाओं को रोजगार मिल रहा है, न किसानों को खाद, न आम लोगों को शुद्ध पानी और न ही महिलाओं को सुरक्षा.
–
विकेटी/एसके
You may also like
Hyundai Alcazar Corporate Variant : जानिए कौन-से फीचर्स मिलेंगे सिर्फ इस मॉडल में!
कियारा आडवाणी की पहली नौकरी: स्टार बनने से पहले क्या करती थीं? जानकर रह जाएंगे हैरान!
उपायुक्त ने सिमोन उरांव को दिलाई ट्राइसाईकिल
सांप्रदायिकता के सहारे राजनीति कर रहा विपक्ष : विनोद
पहाड़ी मंदिर में गणेश चतुर्थी पर हुआ विशेष अनुष्ठान