Mumbai , 20 अगस्त . शिवसेना (यूबीटी) और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए भाजपा विधायक राम कदम ने Wednesday को कहा कि बेस्ट कर्मचारी सहकारी ऋण समिति (बेस्ट) चुनाव में पूरी तरह से हार के बाद, ठाकरे बंधु उद्धव और राज आगामी चुनावों में ‘एक बार फिर शून्य पर पहुंचेंगे.’
भाजपा नेता राम कदम ने से बातचीत के दौरान कहा कि उम्मीद जताई जा रही थी कि वे भारी मतों से जीतेंगे. लेकिन, जब ठाकरे बंधुओं ने मिलकर चुनाव लड़ा, तो नतीजा शून्य रहा. बेस्ट क्रेडिट सोसायटी के चुनाव में उन्हें कुछ नहीं मिला. आने वाले चुनावों में भी उन्हें शून्य ही मिलेगा. लोग उन्हें वोट देते हैं जो उनके लिए काम करते हैं, और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में महाराष्ट्र ने विकास देखा है. महायुति अपनी जीत का सिलसिला जारी रखेगी.
उन्होंने दावा किया कि जनता ठाकरे बंधुओं के सत्ता में रहने के परिणाम पहले ही देख चुकी है और कहा कि यह परिणाम उनकी राजनीतिक योग्यता को दर्शाता है, जो शून्य है.
कदम ने इंडिया गठबंधन द्वारा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए Supreme court के पूर्व न्यायाधीश सुदर्शन रेड्डी को संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार घोषित करने पर भी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति पद की गरिमा होती है. इंडिया गठबंधन जानती है कि उनका उम्मीदवार हारेगा. चुनाव संख्याबल से जीते जाते हैं और हमारे पास बहुमत है. अगर उन्होंने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा होता, तो दुनिया भर में यह एक कड़ा संदेश जाता कि सत्तारूढ़ और विपक्षी दल राष्ट्रीय या संवैधानिक मुद्दों पर एकजुट हो सकते हैं. लेकिन, एक बार फिर, विपक्ष ने तुच्छ राजनीति का रास्ता चुना है.
कदम ने दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई के दौरान हुए हमले की भी निंदा की. उन्होंने कहा कि बताया जाता है कि ‘जन सुनवाई’ के दौरान 40 साल के एक व्यक्ति ने Chief Minister पर हमला किया, जिसमें उनके सिर और हाथ में चोटें आईं.
कदम ने कहा कि यह एक दर्दनाक घटना है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं. हमलावर कौन था? इसके पीछे कौन थे? इन सवालों के जवाब जरूरी हैं. पुलिस पूरी जांच करेगी और जो भी जिम्मेदार है, उसे सजा मिलनी चाहिए.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
आज का कन्या राशिफल, 21 अगस्त 2025 : आर्थिक और करियर संबंधी मामलों में सर्तक रहना होगा
“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती ट्रेन में रात कोˈ एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत जानकर चौंक जाएंगे आप
लंबाई बढ़ाने के लिए प्रभावी उपाय और पोषण
एशिया कप में सबसे ज्यादा फाइनल खेलने वाली टीम कौन? भारत नहीं है टॉप पर, जानें किसके पास है कितना टाइटल
Aaj Ka Ank Jyotish 21 August 2025 : मूलांक 4 को मिलेगा भाग्य का साथ, बनेंगे बिगड़े काम, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल