जूनागढ़, 9 नवंबर . Gujarat में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में लगातार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में Sunday को Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने जूनागढ़ में ‘एकता मार्च’ को हरी झंडी दिखाई.
जूनागढ़ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने सरदार चौक स्थित सरदार साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान, Chief Minister को सरदार पटेल की प्रतिमा भेंट की गई. इसके बाद सभी ने आत्मनिर्भर India की शपथ ली.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में, राष्ट्र सरदार पटेल की विरासत का जश्न मना रहा है. इस मौके पर Chief Minister ने सभी को जूनागढ़ मुक्ति दिवस की भी बधाई दी.
Chief Minister भूपेंद्र पटेल ने बताया कि इस मार्च में समाज के सभी वर्ग, महाविद्यालयीन विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस, माई India स्वयंसेवक, सहकारी संस्थाएं, विभिन्न Political दल, धार्मिक संस्थाएं, स्थानीय संत, पूर्व सैनिक और उनके परिवार, खिलाड़ी, सामाजिक संगठन से जुड़े नागरिकों ने हिस्सा लिया और वातावरण को देशभक्ति के रंग में रंग दिया.
वहीं, Chief Minister ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार@150’ एकता मार्च के अंतर्गत आयोजित राज्यव्यापी पदयात्रा का शुभारंभ जूनागढ़ से पूज्य संतों और साथी मंत्रियों की उपस्थिति में हुआ.”
उन्होंने लिखा, “9 नवंबर 1947 को जूनागढ़ नवाबी शासन से स्वतंत्र होकर India में विलीन हो गया, जिसे जूनागढ़ मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह विशेष प्रसन्नता की बात है कि सरदार वल्लभभाई पटेल और आरजी Government के सैनिकों के महत्वपूर्ण योगदान के कारण जूनागढ़ के India में विलय के इस यादगार दिन पर यह पदयात्रा आयोजित की गई.”
एक अन्य पोस्ट में Chief Minister ने लिखा, “सरदार साहब के अखंड India के संकल्प को Prime Minister Narendra Modi और केंद्रीय गृह अमित शाह ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के मंत्र के साथ और भी सुदृढ़ किया है. उनके मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा ‘एकता मार्च’ देशवासियों को एकता के सूत्र में पिरोकर सभी की भागीदारी से विकास के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करेगा.”
उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि हम सभी इस ऐतिहासिक मार्च में शामिल हों और लौह पुरुष सरदार पटेल के आदर्शों पर चलते हुए एक विकसित India के निर्माण के संकल्प को साकार करें.
–
डीसीएच/
You may also like

पैसे मम्मी-पापा लेते थे... 'तारक मेहता' में 8 साल बाद होगी टप्पू की वापसी! भव्य गांधी बोले- मौका मिलते ही आऊंगा

फौजी के बेटे की जिंदगी खतरे में: अमेरिका से आएगा ₹27 करोड़ का टीका, परिवार ने जुटाए सिर्फ ₹3.10 करोड़!

IND vs NZ: मयंक यादव की एंट्री, यशस्वी को भी मौका, न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

वंदे मातरम पर बोलीं सपा सांसद रुचि वीरा- देशभक्ति दिखावे में नहीं, दिल में होती है!

झज्जर में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, दोस्तों पर आरोप




