करनाल, 1 मई . हरियाणा के करनाल में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घर पहुंचे जेल मंत्री अरविंद शर्मा ने उन्हें श्रद्धांजलि दी और परिवार को सांत्वना दी. इस अवसर पर अरविंद शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लेफ्टिनेंट की शहादत से न केवल परिवार, बल्कि 140 करोड़ देशवासियों को दर्द और गुस्सा है.
उन्होंने पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा कि उसकी इस घिनौने हमले में मिलीभगत साफ उजागर हो गई है. पूरा देश इसकी निंदा करता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का हवाला दिया कि अब आतंकवाद और आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है, इसे एक मजबूत कदम बताया.
शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान अब अमेरिका और अन्य देशों के पास भाग रहा है, भारत को समझाने की गुहार लगा रहा है, लेकिन भारत अब समझने वाला नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि जब भारत को गुस्सा आता है, तो यह देश अंदर घुसकर मारने की ताकत रखता है.
सुरक्षा में हुई चूक पर बोलते हुए शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर खुशहाली की ओर बढ़ रहा था, किसी ने नहीं सोचा था कि इतना घिनौना हमला हो सकता है. जम्मू-कश्मीर पहले से काफी स्वतंत्र था. सरकार और शीर्ष नेतृत्व इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और जल्द ही नतीजे सामने आएंगे.
वहीं, पंजाब से कम पानी छोड़े जाने के मुद्दे पर शर्मा ने कहा कि पानी को लेकर तुच्छ राजनीति हो रही है. पहले भी इन दिनों में 10 हजार क्यूसेक पानी मिलता रहा है, पर अब तुरंत प्रभाव से छोटी राजनीति की है, पहले भी पूरा पानी दिया है. पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार थी, लेकिन अब वे दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान को भूल गए हैं. दिल्ली में उनकी हार हुई है और हरियाणा के सीएम नायब सैनी की लोकप्रियता और काम को देखते हुए पंजाब में भी उनकी हार तय है.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
.हाई ब्लड प्रेशर और हार्ट की सारी गन्दगी को निकल देगा ये प्रयोग 〥
जनजातीय समुदाय को स्व-रोजगार से जोड़ने में लघु वनोपज समितियां सक्षम: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
निगम हरिद्वार : भूमि क्रय प्रकरण में चार अधिकारी निलंबित
आप भी लगाते हो कान में हेडफोन तो इस खबर एक बार जरूर पढ़ें 〥
सपना करें साकार! ऐसे ला सकते हैं ₹2.32 लाख देकर घर नई टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, समझें EMI का गणित