Bhopal , 8 अक्टूबर . Madhya Pradesh के छिंदवाड़ा जिले में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से हुई बच्चों की मौत के मामले में Government लगातार सख्त कदम उठा रही है और अब राज्य के उपChief Minister राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी के लिए Madhya Pradesh की Police चेन्नई और कांचीपुरम गई है.
राज्य के उपChief Minister और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की निर्माता कंपनी के मालिक की गिरफ्तारी की जाएगी और इसके लिए राज्य की Police चेन्नई और कांचीपुरम रवाना हो चुकी है.
इससे पहले उप Chief Minister शुक्ल ने नागपुर में इलाजरत बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. निम्न-स्तरीय कफ सिरप के सेवन से बीमार हुए बच्चे नागपुर में विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं.
उप Chief Minister शुक्ल ने नागपुर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय, एम्स और न्यू हेल्थ सिटी हॉस्पिटल में जाकर इलाजरत पांचों बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली और चिकित्सकों से विस्तृत चर्चा की.
राजेंद्र शुक्ल ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि बच्चों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं और विशेषज्ञ चिकित्सकों की विशेष टीम लगातार मॉनिटरिंग करती रहे.
उन्होंने बच्चों के परिजनों और अभिभावकों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. उन्होंने कहा कि राज्य Government पीड़ित परिवारों के साथ है. बच्चों के बेहतर से बेहतर उपचार के लिए हर संभव सहायता दी जाएगी. इलाज में आया खर्च Government वहन करेगी. बच्चों के पूर्णतः स्वस्थ होने तक सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने कहा कि Chief Minister मोहन यादव इस पूरे मामले में अत्यंत संवेदनशील हैं और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है.
पिछले दिनों छिंदवाड़ा के परासिया में बच्चों को बुखार, सर्दी, और खांसी हुई थी, उसके बाद उन्हें कोल्ड्रिफ कफ सिरप दिया गया था. इसके चलते 19 बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है. इस मामले में राज्य Government सख्त है. Chief Minister मोहन यादव भी प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचे थे और उन्होंने हर संभव सहयोग का भरोसा दिया था.
इस मामले में मरीज को दवाई लिखने वाले चिकित्सक को गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं तीन अधिकारी निलंबित किए जा चुके हैं.
–
एसएनपी/एसके
You may also like
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स
तीरंदाजी प्रीमियर लीग: 'सात सितारा' राजपुताना रॉयल्स सेमीफाइनल में