देहरादून, 1 मई . उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट ले रहा है. मौसम विभाग ने एक से छह मई तक राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की चेतावनी जारी की है. देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत जैसे जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है.
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आगामी कुछ दिनों तक पर्वतीय क्षेत्रों में रेन-थंडरस्टॉर्म गतिविधि बनी रहेगी. एक से दो मई तक पहाड़ी और कुछ मैदानी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तीन से पांच मई तक प्रदेश में तेज गर्जना, बारिश और कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना भी है. विशेष रूप से पर्वतीय इलाकों में 40–50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग ने विशेष रूप से चारधाम यात्रा पर जाने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि पहाड़ी इलाकों में मौसम तेजी से बदल सकता है, जिससे ठंड दोबारा लौट सकती है. उन्होंने यात्रियों को गर्म कपड़े साथ रखने और मौसम संबंधी जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलने की सलाह दी है.
मई की शुरुआत में मौसम में आए बदलाव से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. राजधानी देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में बादल छाए रहने और ठंडी हवाएं चलने से मौसम सुहावना बना हुआ है.
मौसम विभाग के अनुसार, इस पूरे बदलाव की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) का सक्रिय होना है. इसके कारण प्रदेश में पांच मई तक लगातार मौसम की गतिविधियां बनी रहेंगी. विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है.
–
डीएससी/
The post first appeared on .
You may also like
हर्निया का ऑपरेशन कराने पहुंचा था 67 वर्षीय शख्स, अंदर मिली वजाइना, डॉक्टर रह गए हैरान 〥
Shah Rukh Khan On Karan Johar: WAVES 2025 में छलका शाहरुख खान का दर्द, बोले- “फिल्म फ्लॉप होने पर टूट जाता हूं”
पहले घरेलू क्रिकेट में कहर, फिर हुआ आईपीएल में चयन... रेप केस में फंसने वाले शिवालिक शर्मा की पूरी कहानी
मोबाइल में नीतीश कुमार का पुराना भाषण दिखाकर क्या बताते दिखे श्रवण कुमार, केंद्र सरकार को भी खूब सराहा
जगन्नाथ मंदिर का एड छपवाकर सेक्स टॉय की शॉप का पता दे दिया ममता ने, आस्था का अपमान होता देख हिंदुओं का उबला खून!..