मुंबई, 1 मई . सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. गुरुवार को सिनेमाघरों में दो मोस्टअवेटेडफिल्में, अजय देवगन की ‘रेड 2’ और संजय दत्त की ‘द भूतनी’, रिलीज हो चुकी हैं. दोनों फिल्मों को सोशल मीडिया पर दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. मई में और भी कई फिल्में हैं, जो रिलीज के लिए तैयार हैं.
अजय देवगन, रितेश देशमुख और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. साल 2018 की फिल्म ‘रेड’ के सीक्वल ‘रेड 2’ को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. किसी ने इस फिल्म को शानदार तो किसी ने धांसू बताया.
‘रेड 2’ के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर संजय दत्त, मौनी रॉय, पलक तिवारी, सनी सिंह की हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘द भूतनी’ भी आ चुकी है. सिद्धांत कुमार सचदेव के निर्देशन में बनी हॉरर-कॉमेडी को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. फिल्म में मौनी रॉय एक भूतनी की भूमिका में हैं.
‘रेड 2’ और ‘द भूतनी’ के अलावा नेचुरल स्टार नानी की फिल्म ‘हिट: द थर्ड केस’ भी 1 मई को ही रिलीज हुई है. शैलेश कोलानू के निर्देशन में बनी एक्शन-थ्रिलर में नानी के साथ अभिनेत्री श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं.
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टाइम-लूप थीम पर बनी फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के साथ संजय मिश्रा, सीमा पाहवा, रघुबीर यादव मुख्य भूमिकाओं में हैं.
‘भूल चूक माफ’ के बाद रिलीज होगी अभिनेता पुलकित सम्राट और ईसाबेल कैफ की फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’. आगामी 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ ईसाबेल की डेब्यू फिल्म है. ईसाबेल कैटरीना कैफ की बहन हैं.
‘सुस्वागतम खुशामदीद’ के साथ ही 16 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी योद्धा हमीरजी गोहिल की कहानी पर आधारित फिल्म ‘केसरी वीर’. इसमें अभिनेता सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा, सुनील शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में हैं.
–
एमटी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
पाकिस्तान सरकार ने एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों को किया बैन, सूचना मंत्री ने दिए ये तर्क...
सब औजार होने के बावजूद भी हमारे बुजुर्ग प्याज को फोड़ कर ही क्यों खाते थे? मजेदार है इसका कारण 〥
पैसों की है ज़रूरत और CIBIL Score है कम? घबराएं नहीं, ये तरीके दिला सकते हैं लोन
02 मई से 4 राशियों के जीवन में होगा बड़ा बदलाब आएंगे अच्छे दिन गाड़ी, बंगला सबकुछ होगा पास
क्या सच में नाहरगढ़ किले में रहते है भूत या रहस्यमयी खजाने को छिपाने की कहानी ? वीडियो में जानिए क्या है सच्चाई