चंडीगढ़, 29 सितंबर . एशिया कप 2025 के फाइनल में Pakistan पर India की जीत पर Haryana के सीएम नायब सिंह सैनी ने बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं अपनी टीम को बधाई देता हूं, चाहे वह खेल का मैदान हो या युद्ध का मैदान, हम दोनों में विजयी होते हैं.
सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पराली को लेकर कहा कि जो किसान पराली नहीं जलाएगा उसे प्रति एकड़ 1200 रुपए अनुदान राशि दी जा रही है. हमारे किसान पराली नहीं जला रहे, किसानों को मशीनें भी सब्सिडी से दी जा रही है.
लाडो लक्ष्मी योजना पर विपक्ष के सवालों पर सीएम ने कहा जो विपक्ष लाडो लक्ष्मी योजना पर सवाल उठा रहे हैं , उन्होंने अब क्यों नहीं दिया, आम आदमी पार्टी को भी पंजाब में पता चल जाएगा.
विपक्ष की बी टीम के आरोपों पर कहा कि विपक्ष बचा ही नहीं है, किसको क्या टीम कहें, कांग्रेस तो वैसे ही खत्म हो चुकी है.
इसके अलावा, सीएम नायब सिंह सैनी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि Haryana के मेरे परिवारजनों को दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें और आसानी से उन्हें योजनाओं का लाभ मिले, इस दिशा में हमारी Government लगातार काम कर रही है. आज के ऐतिहासिक दिन धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र (बाबैन) में ‘राजस्व विभाग’ की 4 नई डिजिटल पहलों का शुभारम्भ कर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़े की कड़ी को आगे बढ़ाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ.
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा कि प्रदेश के नागरिक अब घर बैठकर ही रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे, जमीनी विवादों को सुलझाने के लिए निशानदेही पोर्टल, राजस्व विभाग से संबंधित जानकारी और सेवाओं के लिए व्हाट्सएप चैटबोट, कोर्ट के केस और न्यायालय में लंबित मामलों की डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए राजस्व न्यायालय निगरानी प्रणाली से दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और कार्यप्रणाली में पारदर्शिता आएगी.
डिजिटल क्रांति को आगे बढ़ाने वाली इन पहलों से तकनीकी बदलाव के साथ-साथ सुशासन, पारदर्शिता और नागरिक सुविधा के नए अध्याय की शुरुआत हुई है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
Entertainment News- रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्में देखीं है आपने, आइए जानते हैं इनके बारे में
Health Tips- रस्सी कूदने से स्वास्थ्य के मिलते हैं ये फायदे, जानिए पूरी डिटेल्स
Health Tips- खाना खाने के बाद हरी इलायची खाने से मिलते है ये स्वास्थ्य लाभ, जानिए इनके बारे में
अक्टूबर 2025 में धूम मचाने आ रहे Vivo X300 Pro, OnePlus 15 और iQOO 15 जैसे धमाकेदार स्मार्टफोन
रिटायर्ड डीडीओ की बेटी ने की आत्महत्या, रिश्ता टूटने से थी परेशान