बीजिंग, 2 अक्टूबर . नए चीन की स्थापना की 76वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में चीनी शनचो-20 के अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेस से वीडियो के जरिए मातृभूमि की समृद्धि और देश की विभिन्न जातियों की जनता को सुखमय और अमन-चैन से रहने की शुभकामनाएं दीं.
24 अप्रैल को शनचो-20 अंतरिक्ष यान प्रक्षेपति किया गया. अब उसके क्रू सदस्यों ने चीन के स्पेस स्टेशन में 150 से अधिक दिन बिताए हैं. उन्होंने चार बार स्टेशन के बाहर जाकर गतिविधि की है.
निर्देशक छन तुंग ने बताया कि यह दूसरी बार है कि मैं स्पेस में मातृभूमि का जन्मदिन मना रहा हूं. मुझे गहरा एहसास है कि चीनी स्पेस स्टेशन का श्रेय पूरी परियोजना में कार्यरत सभी लोगों और पूरे देश की जनता के समर्थन को जाता है.
अंतरिक्ष यात्री छन चोंगरुई ने बताया कि जब मैं स्पेस में मातृभूमि देखता हूं, तो दिल में गर्व भर जाता है. हम मातृभूमि को हमें यह मंच प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हैं. हम मातृभूमि को निराश नहीं करेंगे.
अंतरिक्ष यात्री वांग च्ये ने कहा कि हमें चीनी स्पेस स्टेशन में बहुत अच्छा लगता है. अगले चरण में हम विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग जारी रखेंगे और अपने कार्य अच्छी तरह पूरा करेंगे.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
गुरु नानक सभा के श्रद्धालु चलिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना
विश्व विख्यात पुष्करणा ओलम्पिक सावा दस फरवरी काे
Flipkart Festive Dhamaka Sale: 90 हजार से सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro, हाथ से छूट न जाए मौका
चीन की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या में उछाल ने खींचा विदेशी मीडिया का ध्यान
भारत के आईटी सर्विस सेक्टर की सस्टेनेबल ग्रोथ पिछले तीन वर्षों की ट्रेंडलाइन से ऊपर रहने की उम्मीद : रिपोर्ट